जेएचवाई के फार्म जमा करने को लेकर विवाद, एआरओ ने नर्स को घायल किया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम बरौन स्थित प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र में तैनात नर्स व एआरओ में जननी सुरक्षा योजना के फार्म जमा करते समय लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। जिसमें नर्स रमादेवी पाल को एआरओ ने सरिया मार-मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। घायल नर्स को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आवास विकास निवासी नर्स रमादेवी पाल काफी समय से बरौन प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र पर तैनात है। वहीं एआरओ राजबहादुर भी काफी दिनों से कार्यरत है। सोमवार को प्रातः से ही जननी सुरक्षा योजना के फार्म जमा हो रहे थे। जिसको राजबहादुर के द्वारा ही जमा करना था। राजबहादुर ने फार्म जमा करने से मना कर दिया। सूत्रों के अनुसार नर्स रमादेवी व राजबहादुर में फार्म जमा करने में लेनदेन को लेकर विवाद हुआ है। प्रातः स्वास्थ्यकेन्द्र खुलने के बाद रमादेवी ने एआरओ राजबहादुर से जननी सुरक्षा योजना के फार्म जमा करने की बात कही। लेकिन राजबहादुर ने टाल मटोल कर दी। जिससे दोनो में आपस में विवाद हो गया तो नर्स रमादेवी से एआरओ राजबहादुर ने हाथापाई कर दी। जिसकी जानकारी होने पर पीएचसी प्रभारी डा0 अनुज त्रिपाठी ने दोनो को अलग-अलग कर दिया। लेकिन कुछ समय पश्चात रमादेवी पाल सरिया लेकर राजबहादुर के पास पहुंच गयीं। लेकिन इससे पहले कि नर्स रमादेवी कुछ कर पातीं तभी राजबहादुर ने नर्स के हाथ से सरिया छीनकर उसके सिर पर दे मारी। जिससे नर्स वहीं अचेत होकर गिर गयी। मामले की जानकारी होने पर अन्य विभागीय अधिकारी मौके पर इकट्ठे हो गये व घायल नर्स रमादेवी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।

प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र प्रभारी बरौन डा0 अनुज त्रिपाठी ने बताया कि झगड़े की सूचना हमें वार्ड व्याय शिवकुमार ने दी। मैं अपने कक्ष में मरीजों को देख रहा था। जानकारी होने पर मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों व पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे मऊदरवाजा थाना प्रभारी हरपाल सिंह यादव एआरओ राजबहादुर को गिरफ्तार कर थाने ले आये। हरपाल सिंह यादव ने बताया कि एआरओ राजबहादुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। घायल नर्स को लोहिया अस्पताल में इलाज हेतु भिजवा दिया गया है। झगड़े की मुख्य बजह फार्मों के लेनदेन को लेकर बतायी जा रही है। फिलहाल जांच के बाद अन्य कानूनी कार्यवाही की जायेगी।