Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedबच्चों की सच्ची दोस्त होती हैं पुस्तकें, इन्हें पढ़ें और आगे बढ़ें

बच्चों की सच्ची दोस्त होती हैं पुस्तकें, इन्हें पढ़ें और आगे बढ़ें

फर्रुखाबाद: स्कूल खुलने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग की बच्चों को जगह-जगह किताबें वितरण का काम किया जा रहा है। शुक्रवार से प्रारंभ हुए किताब वितरण में डिप्टी बीएसए जगरूप सिंह शंखवार व जिला पंचायत सदस्य व सपा नेता दृगपाल सिंह बॉबी ने बुढ़नामऊ स्थित प्राइमरी विद्यालय के बच्चों को किताबें वितरित कीं।

इस दौरान डिप्टी बीएसए जगरूप सिंह शंखवार ने कहा कि किताबें वह आइना हैं जिससे व्यक्ति अगर सही से अध्ययन करे तो अपना पूरा जीवन चमका सकता है। उन्होंने बच्चों को नसीहत देते हुए कहा कि बच्चे प्रति दिन समय से स्कूल आयें। बच्चों के समय से स्कूल आने में बच्चों के अभिभावकों के अलावा शिक्षकों की भी अहम भूमिका होती है। प्राथमिक पाठशाला में ही बच्चे की नींव रखी जाती है। अब यह नींव जितनी मजबूत होगी इमारत उतनी ही और बड़ी बनेगी।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह बॉबी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि किताबें बच्चों की सच्ची दोस्त होती हैं। बच्चे किताबों को मनोरंजन की तरह से अध्ययन करें। क्योंकि किताबें ही हमें जीने की सही राह दिखाती हैं।

ग्राम प्रधान रामविलास यादव व प्रधानाध्यापक नानकचन्द्र ने आये हुए अतिथियों को धन्यवाद दिया। इस दौरान शिक्षामित्र रमेश, बीडीसी सदस्य श्रीदेवी मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments