Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedपहली बारिश में लोग जमकर झूमे, पॉलीथिन की दुकानों पर लगी भीड़

पहली बारिश में लोग जमकर झूमे, पॉलीथिन की दुकानों पर लगी भीड़

फर्रुखाबाद: वर्षा का इंतजार नगर वासियों के सिर का दर्द बन गया था। उमश व भयानक गर्मी के चलते उससे निजात पाने के लिए लोग न जाने क्या-क्या जतन करते रहे। लेकिन अपने निर्धारित समय से कई दिन लेट हुई वर्षा आज मेहरवान हो गयी और पहली बारिश में शहर वासियों ने बरसात में पूरा आनंद लिया।

सुबह से ही गर्मी के साथ बादल आसमान पर आते जाते रहे। जिससे लोगों की निगाहें काले बादलों पर ही टिकी रहीं। शाम को पानी बरसते ही लोग अपने घरों से निकले। किसी बरसते पानी में बाइक चलाकर किसी ने बरसात में नहाकर पहली बरसात का पूरा आनंद लिया। बरसात होते ही पन्नी (मोमिया) दुकानदारों की भी बल्ले बल्ले नजर आयी। पॉलीथिन की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। बरसात होने से पन्नी के दामों में बढ़ोत्तरी दिखी।

वहीं पहली ही बरसात में नगर पालिका की भी पोल खुल गयी। जरा सी बरसात में ही भोलेपुर मुख्य मार्ग पर पानी भरने से दुपहिया, पैदल व टेंपो चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों का मानना है कि इस बरसात में यदि जलनिकास का उचित इंतजाम नहीं किया गया तो भयंकर स्थिति हो सकती है। फिलहाल नगर पालिका का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments