Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedरिश्वत मांगने पर बैक मैनेजर को मिली गालियां

रिश्वत मांगने पर बैक मैनेजर को मिली गालियां

सिवारा (फर्रुखाबाद) कंपिल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सिवारा मुकुट की आर्यावर्त्त ग्रामीण बैक मे शाखा प्रबन्धक छत्रपाल बौदिष्ट ने सोलर लाइट लेने वाले बैक ग्राहको से रिश्वत की माँग की रिश्वत न देने पर बैक ग्राहकोँ को धक्का मारकर बैक से भगाने की बात पर सिवारा मुकुट बैक मे गाली गलौच के साथ घंन्टो तक वबाल हुआ । सिवारा चौकी से पहुचे पुलिस बल ने समझा बुझाकर मामला शांन्त कराया ।

थाना क्षेत्र के गांव बढार निवासी पप्पू पुत्र बिजेन्द्र , सुनील पुत्र प्रताप सिह , सर्वेश पुत्र पान सिंह व नगला भूड निवासी दलवीर पुत्र अमर सिंह को सिवारा मुकुट की आर्यावर्त बैक से सोलर लाइट खरीदनी थी। बैक में खाता खोलने के लिये भी इन ग्राहको को बैक मैनेजर ने चार दिनों तक बैक के चक्कर लगवाये ।तब कही बैक मैनेजर छत्रपाल ने बैक मेँ खाता खोला । लेकिन बैक मेँ खाता खोले जाने के बाद भी जब बैक मैनेजर ने सौर उपकरण के लिये बैक के बार बार चक्कर लगवाये तो बृहिस्पतिबार को ये बैक ग्राहक क्षेत्र के बढार गाँव के पूर्व प्रधान रुमसिँह यादव के पुत्र गुडडू व आवेंन्द्र को आर्यावर्त्त बैँक मेँ सोलर लाइट दिलाये जाने की सिफारिश के लिये साथ बुलाकर लाये ।।

 

जब ग्राहक पप्पू सुनील सर्वेश दलवीर तथ प्रधान पुत्र गुडडू व आवेन्द्र बैक पहुचे तो बैक के भीतर दलालो की भीड थी । तथा काउंटन्टर के अन्दर बैक मैनेजर के रिश्तेदार दलाल बैठे हुये थे । इन सभी ग्राहको ने आरोप लगाया कि जब बैक मैनेजर से हमने सोलर लाइट के संबन्ध मेँ बात की तो मैनेजर ने कहा समय बाद बात करेगेँ की बात कह फिर दलालोँ से बात करने मे व्यस्त हो गये । जब दलालोँ से मैनेजर की बात समाप्त होने के बाद पप्पू सुनील सर्वेश व दलवीर ने सोलर लाइट की माँग की तो प्रति लाइट पर मैनेजर छत्रपाल ने प्रति ग्राहक से पाँच सौ रुपये रिश्वत की माँग की रिश्वत देने से इनकार करने पर मैनेजर ने बैक कर्मचारी नत्थू से हम ग्राहकोँ को धक्का देकर बैक से बाहर भगाने की बात कही । नत्थू ने जबरन बैक से भगाना चाहा तो विरोध करने पर मैनेजर छत्रपाल ने गाली गलौच कर बैक लूट लगाने की धमकी दी । काफी समय तक बैक मे बबाल होता रहा ।मैनेजर व ग्राहकोँ मे मारपीट तक की नौबत आ गई ।बैक के अन्दर व बाहर भीड लग गई ।

 

बैक मे बबाल होने की सूचना फोन पर सिवारा पुलिस को दी पुलिस बल चौकी पर न हो हल्के मेँ कही गया था । आधा घन्टे बाद बैक पहुचे पुलिस बल ने काफी समय पूचताछ करने के बाद दोनोँ पक्षोँ को समझा बुझा मामले को शांन्त कराया । ग्राहकोँ ने बाताया कि वह रिश्वत माँगे जाने तथा रिश्वत न देने पर बैक से धक्का देकर भागने व बैक के दलालोँ की शिकायत उच्चाधिकारियोँ से करेगेँ

जबकि मैनेजर छत्रपाल ने फोन पर बताया कि ये लोग सपा सरकार की हनक दिखा रहे थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments