Friday, January 17, 2025
spot_img
HomeUncategorizedएसओजी ने दबोचे तीन वाहन चोर, आधा दर्जन बाइकें बरामद

एसओजी ने दबोचे तीन वाहन चोर, आधा दर्जन बाइकें बरामद

फर्रुखाबाद: शहर में हो रही ताबड़तोड़ चोरियों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने जनपद में टीमें गठित कर चोरों के गिरोह को पकड़ने के निर्देश दिये थे। जिसके तहत एसओजी पुलिस ने बुधवार को वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़कर उनके पास से आधा दर्जन मोटरसाइकिलें बरामद कर लीं।

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार एसओजी टीम ने बरगदिया घाट मंदिर के पास तीन शातिर वाहनचोरों को धर दबोचा। वाहनचोर तीन मोटरसाइकिलें बेचने के लिए आये थे। उन मोटरसाइकिलों के अलावा तीन अन्य मोटरसाइकिलें भी एसओजी टीम ने बरामद कर लीं। हिरासत में लिये गये वाहन चोरों में राजेश लोधी पुत्र रामप्रकाश लोधी निवासी घटियाघाट से नीले रंग की पैशन प्लस, अनिल मिश्रा पुत्र विजय प्रकाश निवासी 4/172 मोहल्ला नबाव न्यामत रेलवे रोड के पास से काले रंग की पल्सर, सोनपाल वर्मा पुत्र रामदास निवासी गोपलापुर थाना कमालगंज के पास से ग्रे कलर की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की। चोरों के सरगना करोड़ी तिवारी पुत्र हनुमान प्रसाद उर्फ मुन्नू निवासी खुटिया थाना कमालगंज को मौके से एसओजी टीम नहीं पकड़ सकी और वह रफूचक्कर हो गया।

बेचने के लिए लायी गयीं तीन अन्य मोटरसाइकिल लाल रंग की पैशन प्लस, 220 सीसी काले रंग की पल्सर, लाल रंग की पैशन प्लस बरामद की। वाहन चोरों ने बताया कि अलग-अलग स्थानों से चोरी करके 20 हजार से 30 हजार रुपये में बाइकें बेच दी जाती थीं। करोड़ी के मिलने पर अन्य गाड़ियां बरामद होने की संभावना जतायी गयी है। अभियुक्तों ने गाड़ियों के नम्बर प्लेट पर नम्बर बदलकर प्रेस लिखकर रजिस्ट्रेशन नम्बर की भी हेराफेरी की। सभी आरोपियों को धारा 41/102, 411/113- 14 व 420 के अन्तर्गत जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने एसओजी टीम की सफलता पर नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

विदित हो कि शहर में दर्जनों चोरियों का पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है। जिससे चोरों के हौसले बुलंद बने हुए हैं। कई चोरी की घटनाओं की तो पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की। जो एफआईआर दर्ज भी हुई हैं उन चोरियों का खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर पायी। पुलिस के पास सिर्फ एक रटा रटाया जबाब है, जांच चल रही है। इसके बावजूद पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी मात्र 6 मोटरसाइकिलों की बरामदगी पर अपनी व अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाकर वाहवाही लूट रहे हैं। वहीं आम जनता आये दिन हो रहीं चोरियों से भयग्रस्त माहौल में जी रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments