गंगा स्नान करने गया युवक डूबा, तलाश जारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंगा नगर निवासी पण्डित अवनीश शुक्ला का 17 वर्षीय पुत्र विशाल सोमवार की शाम को गंगा स्नान करने गया था। गंगा स्नान करते समय अचानक गंगा की तेज धारा में विशाल पानी में बह गया। घंटों से विशाल की तलाश की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक अवनीश शुक्ला प्राइवेट नौकरी के साथ-साथ पण्डिताई भी करते हैं। उनके दो पुत्र व एक पुत्री हैं। जिसमें बड़ा पुत्र विजय, उससे छोटा विशाल व सबसे छोटी पुत्री 16 वर्षीय वर्षा है। सोमवार की शाम को विशाल मोहल्ले के ही टेम्पो चालक संजय के टेंपो पर अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गया था। अचानक गंगा की तेज धार में विशाल डूब गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंगा में विशाल की तलाश करने के लिए गोताखोरों को गंगा में लगाया। लेकिन खबर लिखे जाने तक विशाल को ढूंढा नहीं जा सका।