तस्करी के लिए जा रहे 53 तीतर पकड़े, आरोपी गया जेल

Uncategorized

फर्रुखाबार: शहर कोतवाली क्षेत्र के कादरीगेट चौकी के निकट झोले में तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 53 तीतरों को सूचना मिलने पर पुलिस ने तस्कर सहित पकड़ लिया। जिनमें एक तीतर की मौत हो गयी। जिसका पोस्टमार्टम कराया जायेगा।

जानकारी के मुताबिक खानपुर के निकट तस्करी के लिए ले जाये जा रहे तीतरों को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी अब्दुल मजीद पुत्र अब्दुल खलील निवासी बजरिया थाना मऊदरवाजा को भी कादरीगेट चौकी इंचार्ज सालिगराम वर्मा ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपी अब्दुल मजीद ने बताया कि वह अमेठी से पेशेवर शिकारी राजू से तीतर खरीदकर लाया था। जिसके बाद उसे बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने 52 तीतरों को अपने कब्जे में लेकर मृत तीतर को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं पुलिस ने आरोपी पर वन्य जंतु संरक्षण अधिनियम की धारा 9, 15, 48 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि क्षेत्र में तीतरों की तस्करी का काम तेजी से होने की जानकारी मिली है। पुलिस छानवीन कर रही है। अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जायेगा।

कन्नौज में होती है शहर के तीतरों की तस्करी
जानकारी के अनुसार कई वर्षों से शहर क्षेत्र में तीतरों के कारोबारी अपने पैर पसारे हुए हैं। फुटकर में एक तीतर का दाम उसकी उम्र के हिसाब से लगभग 90 रुपये होता है और जिसे कन्नौज के बगिया फजल इमाम मोहल्ले में तस्करी के लिए ले जाया जाता है। जहां यह तीतर 120 रुपये से लेकर डेढ़ सौ रुपये तक में बिक जाते हैं। तस्करी के बाद इनको विभिन्न स्थानों पर ऊचे दामों में बेचा जाता है।