फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) स्कूली बच्चों को ले जा रही दो मारुती बैन को सीज कर 4 स्कूली बसों का चालान किया गया|
आरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा अभियान में विद्यालयों के नाम पंजीकृत 4 स्कूल बसों को बिना परमिट एवं बिना फिटनेस संचालित पाये जाने पर चालान किया गया व एक स्कूल वाहन को थाना राजेपुर में सीज किया गया। इन वाहनों पर 70 हजार का जुर्माना लगाया गया। विद्यालयों में संचालित निजी वाहनों की सघन जांच की गयी। जांच के बाद 2 मारूति वैन को स्कूली छात्रों को ले जाते हुये पाया गया, उन पर 64 हजार का जुर्माना लगाकर थाना राजेपुर में सीज किया गया। 2 ट्रक ओवर साइज माल लदे हुये एवं बकाया कर में संचालित पाये जाने पर सीज किये गये व 52 हजार जुर्माना लगाया गया। चेकिंग टीम में प्रवर्तन सुपरवाइजर राजीव मिश्रा, प्रवर्तन सिपाही संजीव शर्मा रहे।