Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeUncategorizedअस्पताल के पास मेडिकल वेस्ट मिला तो होगी कार्यवाही

अस्पताल के पास मेडिकल वेस्ट मिला तो होगी कार्यवाही

फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)मंडलायुक्त कानपुर मंडल अमित गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में पिछली बैठक में दिये गये निर्देशो की समीक्षा बैठक की गयी।
मंडलायुक्त द्वारा अपनी पिछली बैठक में दिये गये निर्देशो के अनुपालन की बिंदुवार समीक्षा की गई, बैठक में मंडलायुक्त द्वारा कृषि विभाग को किसान हरमोहन सिंह के सोलर पंप को सही कराने के निर्देश दिये गये, मोहम्मबाद नीम करौरी मार्ग में विद्युत लाइन शिफ्टिंग के स्टीमेट के बारे में जानकारी प्राप्त की गई,मंडलायुक्त द्वारा ई0ओ0 नगर पालिका व डीपीआरओ को निर्देशित किया कि अगर किसी अस्पताल के आसपास मेडिकल वेस्ट मिलता है तो उस पर कार्यवाही कर जिलाधिकारी को अवगत कराये, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी निर्माण खंड ने बताया कि पिछली बैठक में दिये गये निर्देशो के क्रम में तीसराम की मड़ैया मार्ग को मोटरेबिल बना दिया गया है, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई को एसटीपी के आसपास की सड़क को बनवाने के लिये निर्देशित किया गया,मंडलायुक्त द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में गंगा नदी के दोनों किनारों पर बंदा बनाये जाने के संबंध में प्रगति पूछी गई जिसपर अधिशासी अभियंता सिचाई द्वारा बताया गया कि सर्वे का कार्य पूर्ण हो गया है आगे की कार्यवाही जारी है।
बैठक में जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा , डीएफओ प्रत्युष कटियार, अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति आदि अधिकारी रहे |

Most Popular

Recent Comments