मतदान निबटते ही गोली मारी, तीन के विरुद्ध तहरीर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर निकाय चुनाव तो जैसे तैसे बिना किसी खून खराबे के निबट गया। परंतु रविवार देर शाम मतदान के बाद शहर के ठंडी सड़क पर लोगों ने एक व्यकति को गोली मार दी। घायल का लोहिया अस्पताल में भ्रर्ती कराया गया है।

शहर के ठडी सड़क पर पूर्व सभास व वर्तमान में पत्नी को चुनाव लड़ा रहे श्याम सुंदर लल्ला के आवास पर मौजूद नामजद जीतू व कुंदन पुत्रगण राकेश यादव निवासी नाला मच्छरट्टा ने सामने से गुजर रहे मचल सिंह यादव निवासी माधवपुर मऊदरवाजा के गोली मारदी। मचल सिंह  ने बताया कि उसकी अभियुक्तों से पुरानी रंजिश है। जीतू व कुंदन यादव शैलेंद्र कटियार आदि अपने एक दर्जन साथियों के साथ लल्ला के आवास पर मौजूद थे। मैं अपने साथी अरविदं, नरेंद्र पुत्रगण मदनलाल व श्यामवीर के साथ उधर से गुजर रहा था। इन लोगों ने मुझे आता देख कर ललकारा, मैंने भागने का प्रयास किया परंतु मेरे ऊपर दो फायर किये। एक गोली मचल सिंह के कंधे में लगी है। मचल सिंह को उसके साथी लोहिया अस्पताल इलाज के लिये ले कर पहुंचे हैं।