तेज धूप ने थामी मतदान की रफ्तार, सर्वाधिक 62 प्रतिशत कंपिल में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: चिलचिलाती धूम में भीषण गर्मी व उमस के कारण दोपहर एक से तीन बजे के बीच मतदान की रफ्तार कुछ थमती सी नजर आयी। सूरज ढलने के साथ चार से छह बजे के बीच एक बार फिर मतदान के तेजी पकड़ने के आसार हैं। दोपहर तीन बजे तक सर्वाधिक 62 प्रतिशत मतदान नगर पंचायत कंपिल में रिकार्ड किया गया। फर्रुखाबाद नगरपालिका क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत मात्र 44 प्रतिशत रहा है।

विदित है कि रविवार को सुबह मतदान के प्रति उत्साह लोगों में देखते ही बन रहा था। फर्रुखाबाद नगरपालिका क्षेत्र में प्रात: सात से ग्यारह बजे के बीच के चार घंटों में सर्वाधिक 31 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। उसमें भी प्रथम दो घंटों में हुए मतदान का प्रतिशत 13 रहा, जबकि अगले दो घंटों में 18 प्रतिशत मतदान हुआ। परंतु धूप की तेजी बढ़ने के साथ ही ग्यारह बजे से अपराह्न एक बजे के बीच केवल आठ प्रतिशत मतदान हुआ। धूप की तपिश के साथ उमस कुछ और बढ़ी तो अगले दो घंटों में तो मतदाता ने मानों घर से निकलने में ही असमर्थता व्यक्त कर दीं। अपराह्न एक से तीन बजे के बीच मात्र पाचं प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। दोपहर तीन बजे तक फर्रुखाबाद नगर पालिका क्षेत्र का मतदान प्रतिशत कुल 44.33 प्रतिशत ही है। इसमें भी फतेहगढ सबसे पीछे है। इस जोन का मत प्रतिशत मात्र 41 प्रतिशत ही है। जबकि फर्रुखाबाद में स्थित दो जोन में मतप्रतिशत 47 व 45 प्रतिशत है।

नगर पालिका क्षेत्र कायमगंज तीन बजे तक 59 प्रतिशत मतदान हो चुका है। तीन बजे तक प्राप्त आकड़ों के अनुसार नगर पंचायत कंपिल मे अभी तक मतदान का प्रतिशत सर्वाधिक 62 व शमसाबाद में 50 प्रतिशत है। नगरपंचायत मोहम्म्दाबाद में मतदानप्रतिशत 50 व सुरक्षित सीट होने के कारण कमालगंज में सबसे कम 40 प्रतिशत मतदान हुआ है।