बहन की शादी का कार्ड देने जा रहे युवक की ट्रक से कुचलकर मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के नेकपुर पुल के ऊपर बरेली, इटावा हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने जनपद शाहजहांपुर के ग्राम मऊ जेरारहीमपुर निवासी युवक नंदू यादव पुत्र वीरेन्द्र सिंह को कुचल दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और उसके चाचा का लड़का पंकज पुत्र हरिनाथ सिंह यादव घायल हो गया।

घायल पंकज ने बताया कि उसकी बहन सोनी का विवाह 24 जून को शाहजहांपुर के पिपरिया नयागांव महसूदपुर के शिवराम पुत्र दयाराम यादव के साथ तय हुआ था। बारात का कार्ड देने वह अपनी रिश्तेदारी में गुरसहायगंज प्लेटिना बाइक संख्या यूपी 27के 6703 से जा रहा था। बाइक को नंदू यादव चला रहे थे। तभी अचानक सेन्ट्रल जेल चौराहे की तरफ से घटियाघाट की तरफ जा रहे ट्रक संख्या यूपी 31 डी 9771 ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना से फरार हो गया। लेकिन मौके पर मौजूद एक मार्शल सवार ने ट्रक को दौड़ाकर पकड़ लिया। लेकिन चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। नंदू यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और पंकज गंभीर घायल हो गया। कर्नलगंज चौकी इंचार्ज नासिर हुसैन के घटना स्थल पर पहुंचते ही वहां लगी भीड़ उग्र हो गयी। मौके पर विधायक विजय सिंह ने पहुंचकर मामले को रफादफा किया। लोगों ने पुल के ऊपर ब्रेकर बनाने की मांग की। जिस पर विधायक विजय सिंह ने चुनाव के बाद ब्रेकर बनवाने का आश्वासन दे दिया।

खूनी सड़क ले चुकी है कई जानें, जनता को ब्रेकर के नाम पर सिर्फ आश्वासन
फर्रुखाबाद: नेकपुर पुल के ऊपर दुर्घटना में मौत होना कोई खास बात नहीं, आये दिन तेज रफ्तार वाहनों से मौत होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। विदित हो कि अभी एक माह पूर्व ही इसी स्थान पर मार्ग दुर्घटना में मौत हो चुकी है। इससे पहले भी कई घटनायें तेज रफ्तार से चल रहे वाहनों की चपेट में आने से हुईं लेकिन जनता को आश्वासन के अलावा और कुछ नसीब नहीं होता और तब तक नई दुर्घटना हो जाती। अधिकारी भी एक दूसरे पर मामले को टालते नजर आ रहे हैं। विधायक विजय सिंह ने ब्रिज के ऊपर स्पीड ब्रेकर बनाने के आश्वासन के बाद आज फिर लगा हुआ जाम खोल दिया गया। लेकिन ब्रेकर कब तक बनेगा यह कोई नहीं जानता।