पहले लापरवाही अब गली गली नोच रहे पोस्टर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: निकाय चुनाव के अन्तर्गत अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशियों में पोस्टर लगाओ प्रतियोगिता की दौड़ छिड़ी हुई है। पूरा शहर रंग बिरंगे पोस्टरों से पटा पड़ा है। वहीं जिला प्रशासन चुनाव आचार संहिता की दुहाई देकर एक आध पोस्टर हटवाकर ही इति श्री कर लेना चाहता है। इसी क्रम में सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा ने नगर की गलियों- गलियों घूमकर दीवारों पर लगे पोस्टर खुद हटाये।

देखने वाली बात है कि सिटी मजिस्ट्रेट के एक आदेश में सारे पोस्टर लगाने वाले लाइन में दिखायी देंगे लेकिन वही सिटी मजिस्ट्रेट आचार संहिता का उलंघन करने वाले प्रत्याशियों पर कार्यवाही न करके खुद अपने हाथ से एक आध पोस्टर हटाकर व दो चार पोस्टरों को पुतवाकर आचार संहिता का पालन करना मान ले रहे हैं। इसी क्रम में सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा ने नगर के लोहाई रोड, सधवाड़ा इत्यादि मोहल्लों की गलियों में खाक छानते हुए पोस्टर हटवाये।

वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ने एक भाजपा नेता के घर लगे बड़े-बड़े पोस्टरों को नगर पालिका की जेसीबी मशीन लगाकर हटवाये व उन्हें हिदायत दी कि अब उन पोस्टरों को न लगाया जाये।

सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा ने कहा कि यदि कोई प्रत्याशी एक बार कहने के बावजूद पोस्टर दीवारों व सार्वजनिक स्थलों पर चिपकाता है तो उसके विरुद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी।