बजरिया व दिलावरजंग में मतदाताओं के आशीर्वाद से अहमद व सलमा अभिभूत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर पालिका अध्यक्षपद के चुनाव में सपा व कांग्रेस के संयुक्त समर्थन से चुनाव लड़ रही सलमा बेगम ने पति अंहमद अंसारी के साथ बजरिया व दिलावरजंग क्षेत्र में जनसंपर्क कर वोट मांगे। यहां पर आम आदमी से मिले समर्थन व बुजुर्ग मतदाताओं के आशीर्वाद से दोनों अभिभूत नजर आये। लगभग हर वर्ग के मतदाताओं ने सलमा व अहमद को हाथों हाथ लिया। किसी ने सर पर हाथ फेरा तो किसी ने हाथ मिला कर वोट का आश्वासन दिया। यहां पर देखिये तसवीरों के जरिये उनके जनसंपर्क अभियान का मंजर।