उत्तर प्रदेश की सपा सरकार का तुगलकी फरमान या व्यापारियों का शोषण

Uncategorized

लखनऊ – अखिलेश सरकार के रोज़ बदलते फैसलों में आज एक और तुगलकी फरमान जुड़ गया | प्रदेश सरकार के श्रम विभाग ने आज प्रदेश के सभी माल और रेस्टोरेंट के बंद करने का निर्धारित कर दिया है श्रम विभाग की तरफ से जारी एक निर्देश में ये आदेश दिए गए है , की प्रदेश के सभी शापिंग माल शाम 7 बजे और रेस्टोरेंट 10 बजे बंद कर दिए जाए ..इस तुगलकी फरमान को जारी करते हुए श्रम मंत्रालय ने ये भी आदेश दिए की ये एक साथ पूरे प्रदेश में प्रभावी होगा | प्रदेश के श्रम मंत्री डॉ. वकार अहमद शाह और सरकार ने इस आदेश को तत्काल जारी करने के आदेश दिए है |

इस आदेश के लागू होते ही सबसे ज्यादा दिक्कत उन परिवारों को होने वाली है जो नौकरी में है चाहे वो सरकारी दफ्तर हो या प्राइवेट सभी जगहों पर काम करने वाले कर्मचारी शाम 7 बजे तक ऑफिस से घर आते है उसके बाद ही अपने घरेलु कामो को निपटाते है | शापिंग माल को 7 बजे बंद करने के फरमान ने ऐसे परिवारों की दिक्कतों को बढ़ा दिया है , साथ ही उन लोगो की दिक्कतों को भी बढ़ा दिया है जो होटलों या रेस्त्रा में खाना खाते है | सरकार के इस फैसले की तीखी प्रतिक्रिया भी हुई है | सरकार के रोजाना बदलते फैसलों की वजह से आम लोगो को दिक्कतों का भी सामना करना पढ़ सकता है |

श्रम मंत्रालय ने ये भी आदेश जारी किया है की जो भी शापिंग माल और रेस्टोरेंट नियत समय से ज्यादा देर तक खुले पाए जाए उनपर पुलिस सीधे कारवाई कर सकती है यानि एक और इन्स्पेक्टर राज साथ ही पुलिस के कमाई का एक और जरिया, वही इस नियम को सख्ती से लागू कराने में दुकानदारों को पुलिसिया बदनीयती का भी शिकार होना पड़ेगा | सरकार ने किसके दबाव और किसकी राय से ये फैसला लिया इसका जवाब तो उन्हें एक दो दिन के अन्दर ही देना पड़ेगा क्योकि जनहित में जारी किये गए इस आदेश से जनहानि कितनी होगी इसका अंदाजा सरकार को नहीं है |