माला का जनसम्पर्क- फतेहगढ़ की बहु का बाजार में जोरदार स्वागत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगरपालिका चुनाव में जात बिरादरी, इलाके, समाज और विकास ये मुख्य कारक हैं वोट पड़ने के| माला पारिया स्थानीय फतेहगढ़ नगर की निवासी होने के नाते यहाँ की बहु भी है| फतेहगढ़ बाजार, अलीगंज, तलैया लेन में गुरूवार को माला पारिया ने वोट मांगे| रोज जिस बाजार में माला का आना जाना हो वहां के चेहरे भी पहचाने है लिहाजा स्वागत सत्कार और वोटो का वादा भी जमकर मिला| अलबत्ता कितने वोट कमल खिलाएंगे ये 24 के बाद तय होगा| इस नजर तस्वीरो से-