फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सीएमओ के द्वारा कर्मचारी से अभद्र भाषा का प्रयोग करना और गाली-गलौज करनें के मामले में स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ आक्रोशित हो गया है | संघ नें बैठक कर सीएमओ को चेतावनी दी है|
शुक्रवार को लोहिया अस्पताल में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के बैनर तले बैठक का आयोजन हुआ| जिसमे डिस्ट्रिक इनफर्मेशन सिस्टम मैनेजर आयुष्मान भारत रवि प्रताप सिंह के साथ सीएमओ द्वारा गाली-गलौज कर कार से उतार देनें का मामला तुल पकड़ रहा है| संघ नें कहा कि रवि प्रताप नें अपने दो महीने का लंबित मानदेय देनें को कहा तो वह आक्रोशित हो गये और उन्होंने गाली-गलौज कर कार से उतार दिया|
संगठन नें बैठक कर सीएमओ को चेतावनी दी कि यदि द्वेष भावना के तहत रवि पर कार्यवाही हुई तो संघ इसका मजबूती से विरोध करेगा| संचालन नरेंद्र मिश्रा नें किया| जिलाध्यक्ष अभिषेक वाजपेयी, कर्मचारी नेता प्रमोद दीक्षित आदि रहे|