गमला, छाता, आम, ओखली लेकर गली-गली घूमेंगे सभासद प्रत्याशी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भारी गहमागहमी के बीच शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष पदो ंके साथ ही सभासदों के भी चुनाव चिन्हं आवंटित कर दिये गये। चुनाव चिन्हं घरेलू उपयोग की वस्तुओं को बनाया गया है। गमला, छाता, ओखली, तराजू, आम, कार, त्रिसूल, किताब, उगता सूरज इत्यादि के साथ ही सभासद प्रत्याशी चुनाव मैदान में कूद पड़े।

बार्ड संख्या एक से नीरजादेवी को चुनाव चिन्हं कार, रचिता कटियार को ट्रैक्टर, रन्नो को कुल्हाड़ी, रामबेटी को किताब, रीता धनुष, रेनू को उगता सूरज, विमला को अनाज ओसाता किसान, सुधा को तराजू आवंटित किया गया।
बार्ड संख्या दो से अमन कुमार को धनुष, कमलेश को कलम दवात, छोटे सिंह को झोपड़ी, देवेन्द्र को त्रिसूल, प्रदीप को उगता सूरज, राजकिशोर को अनाज ओसाता किसान, राजीव को कार, राजेश को इमली, विनीत दुबे को छाता, सुरजीत को किताब चुनाव चिन्हं आवंटित की गयी।
बार्ड संख्या तीन से सभासद प्रत्याशी उमेश को कलम, अफसारी बेगम को नाव, अली हसन को गुलाब का फूल, गफ्फार को ट्रैक्टर, लल्लाबाबू को त्रिसूल, वीरेन्द्र को ओखली, समीम को कार, शिवचरन को मोटरसाइकिल, सोनपाल को झोपड़ी, संजय को छाता चुनाव चिन्हं आवंटित किया गया।

बार्ड संख्या 4 से अजय को त्रिसूल, अजय कुमार को ट्रैक्टर, अतुल को उगता सूरज, अनिल को आम, गौतम को किताब, जितेन्द्र को त्रिसूल, मिथलेश को गमला, रविकांत को गुलाब का फूल, राकेश को छाता, राजेन्द्र को अनाज ओसाता किसान, रीतेन्द्र को डमरू, संजय को कार चुनाव चिन्हं मिला है।

बार्ड संख्या 11 से सभासद प्रत्याशी आशादेवी को कमल का फूल, अकबरी बेगम मोटरसाइकिल, अनीता को चश्मा, कांती को छाता, किरन को तराजू, गंगा को आम, निशांत को कार, पुष्पा को नाव, वीना को त्रिसूल, विटोली को ट्रैक्टर, विमला को धनुष, शीला को उगता सूरज, सोनी को बंदूक चुनाव चिन्हं आवंटित किया गया है।

बार्ड संख्या 12 से प्रत्याशी अजय को नाव, जितेन्द्र को मोटरसाइकिल, धर्मेन्द्र को कार, नितिन को पालकी, पुष्पेन्द्र को गुलाब का फूल, बबलू को ट्रैक्टर, संजीव को तराजू, संत कुमार को उगता सूरज चुनाव चिन्हं आवंटित किया गया है।

बार्ड संख्या 13 से अब्दुल को गुलाब का फूल, अमित को चश्मा, गनेश को कार, रईस को झोपड़ी, रजत को मोटरसाइकिल, राजू को उगता सूरज, राजेन्द्र को छाता, वहीद हुसैन को खजूर का पेड़, श्रवण कुमार को ट्रैक्टर, संतोष को त्रिसूल चुनाव चिन्हं आवंटित किया गया है।

बार्ड संख्या 14 से प्रत्याशी आशुतोष को कमल, अंचल मणि को कार, नीरज को त्रिसूल, प्रेमनाथ को आम, राजन को गमला, विश्वनाथ को उगता सूरज, श्यामबाबू को गुलाब का फूल चुनाव चिन्हं मिला है।

बार्ड संख्या 15 से प्रत्याशी अशोक को कुल्हाड़ी, आदेश को चश्मा, राशिद को उगता सूरज, लक्ष्मीचन्द्र को छाता, लव शाक्य को कार, विजय को मोटरसाइकिल, बीर सिह को ट्रैक्टर, सर्वेश को धनुष, सलीम को गमला, सुरेन्द्र को त्रिसूल चुनाव चिन्हं आवंटित किया गया।

बार्ड संख्या 16 से प्रत्याशी अर्चना को कार, गीता को डमरू, जामुन्निसा को गुलाब का फूल, नाजमा को गमला, विनीता को किताब, साहना बेगम को छाता, सरबती को अनाज ओसता किसान, सुनीता को मोटरसाइकिल, हेमा को तराजू चुनाव चिन्हं मिला।

बार्ड संख्या 17 से प्रत्याशी अमित को छाता, रवीशंकर को कार, राकेश को आम, सर्वेशचन्द्र को उगता सूरज चुनाव चिन्हं आवंटित किया गया।
बार्ड संख्या 18 से प्रत्याशी गौरा को झोपड़ी, मधू को गुलाब का फूल, माला को घंटी, प्रियंका को उगता सूरज, रजनी को त्रिसूल, रन्नो को छाता, रामा को कार, रानी को ट्रैक्टर, सारदा को चश्मा, शोभा को गमला, सरला को आम, साधना को मोटरसाइकिल, सुमन को तराजू, सुमन दो को पालकी, श्रीमती सूरज को नाव चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।

बार्ड संख्या 19 से प्रत्याशी अनिल को मोटरसाइकिल, असलम को चश्मा, इशरार को कार, उदयभान को छाता, जावेद को आम, नौशाद को पेंसिल, मन्नू खां को उगता सूरज, मुनीश को ट्रैक्टर, लईक अहमद को किताब, सलीम को तराजू मिला है।

बार्ड संख्या 20 से प्रत्याशी आफताब को तराजू, इजरार को छाता, इरशाद को कार, गौरव को उगता सूरज, रफी मोहम्मद को आम, शिराजुद्दीन को गुलाब का फूल चुनाव चिन्हं आवंटित किया गया।
बार्ड संख्या 21 से सभासद प्रत्याशी अनुराग को त्रिसूल, अमित को गमला, ऊषा को तोप, दीपक को खडांऊ, रमला को उगता सूरज, विनय को गुलाब का फूल आवंटित किया गया।

बार्ड संख्या 22 से प्रत्याशी अजीत को खड़ाऊ, अनुज को तराजू, आलोक को उगता सूरज, जानकी को ताला चाबी, पुष्पा को कार, रमाशंकर को छाता, रमेश को गुलाब का फूल, रामादेवी को त्रिसूल, सोनू को चश्मा चुनाव चिन्हं आवंटित किया गया।

बार्ड संख्या 23 से प्रत्याशी दीपक को डमरू, नीरज को उगता सूरज, पवन को कार, रजनीश को त्रिसूल, ऋषी को तराजू, रीतेश को गुलाब का फूल, लाल जी को घंटी, संजय को पत्तियां मिली हैं।

बार्ड संख्या 24 से प्रत्याशी इंदिरा को घंटी, कल्पना को उगता सूरज, नसीम को कार, पारवती को गमला, पिंकी को त्रिसूल, राधा को फुटबाल, श्यामा को मोटरसाइकिल, शीलू को नाव, सर्वेश कुमारी को डमरू, सुनीता को छाता चुनाव चिन्ंह आवंटित किया गया है।

बार्ड संख्या 25 से प्रत्याशी जरीना बेगम को ट्रैक्टर, ताहिरा बेगम को मोटरसाइकिल, नज्जो को डमरू, नसीमा बेगम को फुटबाल, नजरीन को तराजू, नियाजवानो को आम, नामीना को चश्मा, लक्ष्मी को कार, शकीलावानो को गुलाब का फूल, संगीता को छाता, सीमा को झोपड़ी चुनाव चिन्हं आवंटित किया गया है।

बार्ड संख्या 26 से प्रत्याशी अनुभव को तराजू, भूपेन्द्र को घंटी, जाकिर को खजूर का पेड़, नसीम को मोटरसाइकिल, मनोज को त्रिसूल, मुहासिद को उगता सूरज, रामप्रकाश को कलम दबात, सुनील को छाता, सुब्रत शाक्य को कार, सुरेन्द्र को गुलाब का फूल चुनाव चिन्हं मिला है।

बार्ड संख्या 27 से प्रत्याशी आफताब को मोटरसाइकिल, इंदू को धनुष, प्रमोद को नाव, प्रवेश को डमरू, बदरुद्दीन को उगता सूरज, विजेन्द्र को आम, मोहन को तालाचाबी, मोहित को किताब, राजेश को गमला, रवीश को तराजू , शाहनाज को कार, संजीव को गुलाब का फूल, हरेन्द्र पाल को घंटी चुनाव चिन्ंह आवंटित किया गया है।

बार्ड संख्या 28 से प्रत्याशी आवदा बेगम को ट्रैक्टर, नामाव बेगम को आम, निर्मलादेवी को गुलाब का फूल, रानी यादव को मोटरसाइकिल, विरमादेवी को तराजू, सुमुकुल इकबाल को किताब, सुमन को कार, सुषमा को उगता सूरज चुनाव चिन्हं मिला है।
बार्ड संख्या 29 से प्रत्याशी शीलू को कमल का फूल, दीप्ती को गमला, पूनम को आम, ममता को कार, रंजना को गुलाब का फूल, शोभा को उगता सूरज, सरोज को ट्रैक्टर, सुषमा को धनुश मिला है।

बार्ड संख्या 30 से प्रत्याशी काजल को घंटी, नीलम को तराजू, नूतन को मोटरसाइकिल, वीना को डमरू, मोवीन बेगम को ट्रैक्टर, याशमीन को गमला, शहमन अली को गले का हार, सुधा को गुलाब का फूल, सुनीता को कार, सुमन देवी को उगता सूरज, सुशीला को पेंसिल चुनाव चिन्हं आवंटित किया गया है।

बार्ड संख्या 31 से प्रत्याशी प्रीती वर्मा को कमल का फूल, कृष्णकांती को छाता, गुलताज को मोटरसाइकिल, तारावती को खजूर का पेड़, नाजमा खान को नाव, नीतू को ट्रैक्टर, फरीदा को तराजू, साकिया बेगम को कार, शालिनी गुलाब का फूल, सैरीन को उगता सूरज चुनाव चिन्हं मिला है।

बार्ड संख्या 32 से प्रत्याशी मुन्नी को कलम, नगीना को मोटरसाइकिल, मुन्नी बेगम को कार, रजिया अंसारी को आम चुनाव चिन्हं आवंटित किये गये हैं।

बार्ड संख्या 33 से प्रत्याशी ताहिर को कार, पुत्तन को चश्मा, मोहदीन को फुटबाल, प्रमोद को घंटी, बाबू को मोटरसाइकिल, मसूद खां को ट्रैक्टर, महरुन्निसा को उगता सूरज, रहमत अली को गुलाब का फूल, बसंत को तराजू, महमूद को गमला,  महेश को छाता, राधेश्याम कलम, वसीम की ताला चाबी, शिवली की किताब, सरिता को डमरू चुनाव चिन्ंह मिला है।

बार्ड संख्या 34 से प्रत्याशी मनोज को कलम, अनुज को मोटरसाइकिल, अमित को उगता सूरज, अंकुर को त्रिसूल, देवेन्द्र को गुलाब का फूल, नसीर को तराजू, पंकज को धनुष, प्रभात को ढोलक, भप्पू को घंटी, मनोहर को चश्मा, मंजू को कार, महेश को छाता, हरीश को ताला चाबी, राम जी को आम चुनाव चिन्हं आवंटित किया गया है।

बार्ड संख्या 35 से प्रत्याशी अमीर को ट्रैक्टर, असम को उगता सूरज, आशिफ को कार, राजेश को गुलाब का फूल, दीपक को आम, मुन्ना को गमला, राशिद को मोटरसाइकिल, संजना को तराजू चुनाव चिंन्ह दिये गये।

बार्ड संख्या 36 से प्रत्याशी अनुभव को कलम, उमेश को कार, अतुल को उगता सूरज, विजय को कुल्हाड़ी, मुकेश को त्रिसूल, राकेश को गुलाब का फूल, सीवेश को छाता, सुरेन्द्र को डमरू चुनाव चिन्हं दिया गया।
आखिरी बार्ड संख्या 37 से सभासद प्रत्याशी प्रबल को कलम, अजीत को कार, संतोष को घंटी, प्रभात को गुलाब का फूल व सुमन को मोटरसाइकिल चुनाव चिन्हं आवंटित किये गये
सभी सभासद प्रत्याशियों को मन मुताबिक घरेलू चुनाव चिन्हं मिलने से फूले नहीं समाये व अपना-अपना चुनाव निशान लेकर चुनावी समर में कूद पड़े।