फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमेठी कोहना के बाग में एक युवक का शव कई दिनों से सड़ रहा है। शव में कीड़े पड़ चुके हैं लेकिन कोतवाली पुलिस को अभी तक इसकी कोई भनक तक नहीं लगी है। जिससे जनपद पुलिस की लापरवाही का बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है।
प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार आने के बाद अपराध अपनी चरम सीमा पर पहुंचता जा रहा है। प्रदेश के अन्य जनपदों के मुकाबले फर्रुखाबाद में पुलिस की निष्क्रियता से अपराध कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। सरेआम जनपद में हत्या, लूट, चोरी इत्यादि की घटनायें घट जाती हैं और पुलिस को इसकी कोई जानकारी ही नहीं होती। ऐसा ही एक मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमेठी कोहना का है। जहां पर गांव की ही प्रधान सरोजनीदेवी के अमरूद के बाग में कई दिनों से शव पड़ा हुआ है। जिसकी पुलिस को भनक तक नहीं लगी। शव में कीड़े पड़ चुके हैं। सिर के लोथड़े के शिवा कुछ भी नहीं बचा है।
इसकी सूचना लोगों ने जब घटियाघाट चौकी पुलिस को दी तब कहीं जाकर चौकी पुलिस ने शव को देखा। युवक का शव कहीं बाहरी लग रहा है। जिससे कई दिन पूर्व मारकर अमरूद के घने बाग में डाल दिया। बाग में किसी का आना जाना न होने से युवक का शव वहीं सड़ता रहा।