Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedसलमा के कार्यालय उदघाटन में टूटी दलीय आस्था की सीमायें

सलमा के कार्यालय उदघाटन में टूटी दलीय आस्था की सीमायें

फर्रुखाबाद: सपा समर्थित नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सलमा अंसारी के निर्वाचन कार्यालय का बुधवार शाम को पंडित ज्योति स्वरूप ने उदघाटन किया।  उदघाटन में उमड़ी भीड़ में दलीय आस्था की सीमायें टूटती साफ नजर आयीं। भारी भीड़ के कारण साहबगंज चौराहे पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही। सलमा अंसारी ने इस अवसर पर एकत्र नागरिकों से नगरपालिका को लूट कर खा जाने वालों को सबक सिखाने का आह्वान किया।

नगर पालिका चुनाव में सपा समर्थित प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरीं हाजी अहमद अंसारी की पत्नी सलमा बेगम के निर्वाचन कार्यालय का बुधवार साहबगंज चौराहे पर उदघाटन हुआ। कार्यालय का उदघाटन पंडित ज्योति स्वरूप, इखलाक खां, हाजी नफीस अंसारी व हाजी इलियास ने किया। उदघाटन समारोह की अध्यक्षता भी पंडित ज्योति स्वरूप ने की। समारोह के दौरान भारी संख्या में एकत्र भीड़ के कारण साहबगंज चौराहे पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही। समारोह के दौरान मुख्तार अहमद टेनी, रविशरण यादव, पुष्पेंद्र यादव, अफरोज यूसुफ,  रजत क्रांति कारी, रंजीत चक, मिन्ना खां, दिलदार ठेकेदार आदि ने संबोधित किया। समारोह में इजहार अहमद कुरैशी, जावेद अल्वी, जावेद खां, नीलू यादव, रफी अंसारी आदि अनेक गणमान्य लोग दलीय आस्था की सीमायें लांघ कर शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments