Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसमस्याओं को लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने ज्ञापन सौंपा

समस्याओं को लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने ज्ञापन सौंपा

फर्रुखाबाद: डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के बाहर बैठक कर समस्याओं पर विचार विमर्श किया। इसके बाद समस्याओं के सम्बंध में मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

फार्मासिस्टों द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में मांग की गयी है कि फार्मासिस्ट मुरारी सिंह, राजीव शाक्य, अजय पाल को एसीपी व्यवस्था के अन्तर्गत लाभ प्रदान किया जाये। डा0 राममनोहर लोहिया अस्पताल के फार्मासिस्टों को भी एसीपी लाभ को दिलाया जाये। फार्मासिस्टों को बकाया एरियर का भुगतान कराया जाये। समस्त फार्मेसिस्टों को जीपीएफ की लेखापर्ची प्रदान की जाये। फार्मासिस्ट के के अस्थाना का चिकित्सा प्रतिपूर्ति व्यय का भुगतान कराया जाये। फार्मासिस्टों को उपार्जित अवकाश, चिकित्सा अवकाश, बाल्य देखभाल अवकाश एवं जीपीएफ से ऋण लेने हेतु निर्धारित औपचारिकताओं की सूची एवं उसमें लगने वाले समय के विवरण का सिटिजन चार्टर मुख्य चिकित्साधिकारी/मुख्य चिकित्साधीक्षक कार्यालय के सूचना पट पर अंकित कराया जाये। प्रत्येक माह का वेतन अगले माह के प्रथम सप्ताह में भुगतान किया जाये, आदि मांगें सम्मलित हैं।

फार्मासिस्टों ने कहा है कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो 15 जून को फार्मासिस्ट धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर फार्मासिस्ट बी वी कटियार, ए सी द्विवेदी, डी के सक्सेना, डी एम शुक्ला, पी सी राजपूत, प्रभू दयाल, सी एस राजपूत, राजेश वंसल, जितेन्द्र सिंह, किरन शुक्ला, उमा कटियार, अरुण कटियार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments