फर्रुखाबाद: नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शशी प्रभा पत्नी संजीव मिश्रा बॉबी का चुनाव कार्यालय रेलवे रोड स्थित राज मैरिज हाल में खोला गया। कार्यालय का मंगलवार की शाम 6 बजे गणेश पूजन के साथ फीता काटकर उदघाटन किया गया। कार्यालय उदघाटन के अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित लोगों की भारी भीड़ रही। इस दौरान लोगों ने बॉबी मिश्रा जिंदाबाद व शशी प्रभा जिंदाबाद के नारे भी लगाये।
राज मैरिज हाल में बॉबी मिश्रा की पत्नी शशी प्रभा के चुनाव कार्यालय का शम्भूनाथ मिश्रा आचार्य, डा0 पी सी सूद, बंटी सरदार, रामखिलावन मिश्रा, कांग्रेस नेता रवीन्द्र नाथ मिश्रा मुकुल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद शशी प्रभा ने सभी बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। सभी लोगों ने दिल से चुनाव प्रचार में जुट जाने एवं उन्हें पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। समर्थकों ने बॉबी मिश्रा जिंदाबाद, शशी प्रभा जिंदाबाद के जमकर नारे लगाये। इस दौरान नगर के सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने जी जान से चुनाव में लग जाने को कहा।
संजीव ने कहा कि वे जनता की सेवा के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं| उन्हें सभी वर्गों का समर्थन भी मिल रहा है| जनता पिछले अध्यक्षों के कार्यकाल में हुई मनमानी से निजाद चाहती है|
शशिप्रभा (संजीव मिश्र) ने गणेश पूजन के साथ चुनाव प्रचार का किया शंखनाद
RELATED ARTICLES