Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedतहसील परिसर में सपा की गाड़ी देख डीएम ने चौकी प्रभारी को...

तहसील परिसर में सपा की गाड़ी देख डीएम ने चौकी प्रभारी को हड़काया

कायमगंज (फर्रुखाबाद) :जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने तहसील कायमगंज में निरीक्षण कर चुनाव व्यवस्था का जायजा लिया। तहसील परिसर में भारी भीड़ को देखते हुए वाहनों को बाहर खड़ा करने के पहले से निर्देश दिये गये थे। जिलाधिकारी एक सपा की झण्डी लगी गाड़ी तहसील परिसर में देखकर भड़क गये। उन्होंने सम्बंधित चौकी प्रभारी की जमकर क्लास लगायी व गाड़ी तुरंत सीज करने के निर्देश दिये। पुलिस ने सपा नेता की गाड़ी थाने में ले जाकर खड़ी कर दी।

जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी के तहसील परिसर में पहुंचते ही हड़कंम्प मच गया। परिसर में भारी भीड़ और वाहनों के खड़े मिलने से जिलाधिकारी का पारा चढ गया वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से उन्होने हडकाते हुये जब भारी भीड़ तथा वाहनों की कतारों के बारे में जानकारी चाही तो अधिकारियों के पसीने छूट गये और वे कोई सन्तोष जनक जबाब नही दे  सके।

जिस समय पुलिस भीड़ को परिसर से वाहर करने की मशक्कत कर रही थी  उसी समय परिसर में एक व्यक्ति को बन्दूक के साथ देखकर जिलाधिकारी का मूड एक दम बिगड़ गया और उन्होने धारा 144 के लागू  होने के बावजूद हथियार के साथ तहसील परिसर में मौजूद व्यक्ति की मौजूदगी पर रोष जताया। जिलाधिकारी ने हड़काते हुये वहां खडे़ पुलिस अधिकारियों को तत्काल वाहन और भीड़ तहसील परिसर से बाहर करने के आदेश दिये। जिलाधिकारी के कड़े तेवर से भयभीत एसएसआई जगदीश तिवारी ने बढकर बन्दूक छीनकर अपने कब्जे में ले ली।

सपा का झन्डा लगी गाड़ी तहसील परिसर में खडी देखकर जिलाधिकारी एक बार फिर आग बगूला हो गये और गाड़ी के विषय में जानकारी के लिये जब उन्होंने कोतवाली प्रभारी विजय यादव को बुलाकर पूछा तो उन्हे बताया गया कि गाड़ी सुबह से ही यहां खड़ी हुई है। इस बात पर उन्होने कस्बा चौकी प्रभारी को जमकर हडकाया। उन्होंने गाड़ी को  तुरंत चालान करके सीज करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में गाड़ी तुरंत वहां से हटाकर थाने ले आई गई।

कोतवाली प्रभारी विजय यादव ने बताया कि वाहन एक अधिवक्ता का था। अधिवक्ता ने कोतवाली पहुंच कर बताया कि वह अंदर किसी मुकदमे में बहस कर रहे थे। उनको नो पार्किंग की जानकारी नहीं थी। उन्होंने बतया कि वाहन का नोपार्किंग में चालान कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments