पर्यावरण दिवस: आंगन-आंगन तुलसी बिरवा, बस्ती-बस्ती पीपल….

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पर्यावरण दिवस पर संस्कार भारती की तरफ से सेनापति स्ट्रीट स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों द्वारा आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में बच्चों ने पर्यावरण से सम्बंधित चित्रकारी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया व आकर्षक गीत भी प्रस्तुत किये गये।

संस्कार भारती की तरफ से कवि ओमप्रकाश मिश्र कंचन के संरक्षण में सरस्वती शिशु मंदिर सेनापति में आयोजित पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी व चित्रकारी प्रस्तुत कर लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। जिसमें प्रिया सक्सेना, तनय अग्रवाल, रती, पूजा आदि को संस्था की ओर से पुरस्कार भेंट किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने आंगन-आंगन तुलसी बिरवा, बस्ती-बस्ती पीपल, रोपो साथियो आदि गीत गाकर लोगों को हरियाली संरक्षण का पाठ पढ़ाया। इस दौरान अरविंद दीक्षित, सौरभ अग्रवाल, निमिष टन्डन, विनय अग्रवाल, अतुल आदि लोग मौजूद रहे।