Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedशार्ट सर्किट से लगी आग में 1500 चूजे जिंदा भुने

शार्ट सर्किट से लगी आग में 1500 चूजे जिंदा भुने

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पपियापुर में सोमवार को दोपहर बाद शार्ट सर्किट से मुर्गीफार्म में अचानक आग लग जाने से तकरीबन 1500 मुर्गी के बच्चों की जलकर मौत हो गयी। मुर्गीफार्म भी जलकर राख हो गया।

 

संजू यादव पुत्र जगपाल निवासी मीरपुर, फतेहगढ़, विनोद राजपूत पुत्र जगत सिंह निवासी पपियापुर के मुर्गीफार्म पपियापुर में हैं। जिसमें सोमवार दोपहर बाद बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने पूरे मुर्गीफार्म को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें उठतीं देख क्षेत्रीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन भीषण आग की बजह से वह लोग आग बुझाने में सफल न हो सके। मुर्गीफार्म संचालकों ने बताया कि तकरीबन ढाई लाख रुपये का नुकसान आग से हुआ है। 1500 चूजे जलकर मर गये हैं। तकरीबन 25 हजार रुपये का मुर्गी का दाना भी जलकर राख हो गया। लोगों ने जैसे तैसे बालू, मिट्टी व पानी डालकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सब कुछ स्वाहा हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments