योग गुरु बाबा रामदेव सोमवार को भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी से मिले। माना जा रहा है कि उन्होंने नितिन से कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अपने आंदोलन में पार्टी का सहयोग मांगा है। योग गुरु ने रविवार को ही जंतर-मंतर पर कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन किया था।
सूत्रों के अनुसार अन्ना-रामदेव द्वारा केंद्र सरकार पर जारी हमलों से अंदरखाने खुश भाजपा दोनों के साथ अपने संबंधों को लेकर सतर्कता बरत रही है। वह ऐसा कोई संदेश नहीं देना चाहती है कि अन्ना व रामदेव के आंदोलन के पीछे भाजपा का कोई रोल है।
इससे पहले बाबा के एक प्रवक्ता ने कहा था कि मुलाकात के दौरान रामदेव नितिन को एक पत्र देकर कालेधन और मजबूत लोकपाल पर भाजपा का सहयोग मागेंगे। भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ रविवार को जंतर-मंतर पर योग गुरु बाबा रामदेव और समाजसेवी अन्ना हजारे ने पहली बार एक साथ एक दिन का अनशन किया था।