अवैध खनन: तहसीलदार के बुलाने पर भी नहीं पहुंचे चौकी इंचार्ज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अवैध खनन में पुलिस की मिली भगत रविवार को उस समय खुल कर सामने आ गयी जब तहसीलदार के गंगा कटरी में दबिश देने के बावजूद पुलिस नदारद रही। काफी देर तक प्रतीक्षा करने के बाद भी जब चौकी इंचार्ज घटियाघाट नहीं पहुचे तो वह भी बैरंग वापस लौट गये।

सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद बालू के अवैध खनन पर रोक नहीं लग सकी है। स्थानीय पुलिस की मिली भगत से बालू माफिया व अवैधखनन करने वालों की चांदी कट रही है। सर्वाधिक बुरी स्थिति घटियाघाट व कादरीगेट चौकी की है। रविवार को अवैध खनन की सूचना पर गंगा कटरी तक दबिश मारने पहुंचे तहसीलदार सदर आरपी चैधरी पुलिस के असहयोग के चलते बैरंग लौट गये। श्री चौध्ररी ने अवैध खनन कर बैलगाड़ियों में बालू भर रहे लोगों को ललकारा तो अधिकांश अपनी गाड़ियां गंगा में डालकर दूसरे किनारे की तरफ भाग गये। तहसीलदार के पहुंचने तक कुछ खाली व कुछ भरी बैल गाड़ियां खड़ी मिलीं। जिनको कब्जे में लेने के लिये तहसीलदार ने कईबार चौकी इंचार्ज घटियाघाट त्रिभुवन सिंह से संपर्क किया परंतु जब वह आधा घंटे तक नहीं लौटे तो तहसीलदार वापस लौट गये।