Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedनगदी सहित लगभग एक लाख का सामान जलकर खाक

नगदी सहित लगभग एक लाख का सामान जलकर खाक

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा के बजरिया सखावत हुसैन स्थित किराने की दूकान में शाट सर्किट से आग लगने से नगदी सहित लगभग एक लाख का सामान जलकर खाक हो गया| लोगों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया| लगभग आधी रात के बाद दूकान में लाग की लपते जब निकली तो पड़ोसियों ने दूकान मकिल को फोन करके बताया तो दूकान मालिक सुखराम सिंह शाक्य भागता हुआ पहुंचा लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और दूकान का सारा सामान जलकर राख हो गया था|

दूकान मालिक सुखराम ने बताया कि उसने यह घर अभी १ साल पहले ही लिया था जिसमे उसने किराने की दूकान चालू की थी| उसने बताया कि दूकान में लगभग दो हजार रूपए नगद, दो बोरा चीनी. पांच बोरा आंटा, सात बोरा चावल, तीन बोरी दाले, लगभग २ कुंटल तेल, साबुन, घी आदि महंगे सामान थे जिन में से कुछ भी नही बचा| सुखराम सिंह ने बताया कि वह शाम को दूकान बंदकर घर चला जाता है| दूकान पर कोई नही रहता उसने दूकान बंद करते समय बिजली के सभी बटन बंदकर दिए थे| लेकिन फिर ये हादसा कैसे हुआ ये समझ से परेह है|

आग ने सुखराम को तबाह और बर्बाद कर दिया

दूकानदर सुखराम सिंह शाक्य के साथ एक साल के अन्दर ही आग से होने वाला ये दूसरा सबसे बड़ा हादसा है जिससे वह तभा और बर्बाद हो गया है| सुखराम ने बताया कि धुयां स्थित उसके पुराने घर में लगभग ८ महीने पहले आग लगी थी जिसमे उसकी बेटी को जान से हाथ धोना पड़ा था|

सुखराम वह हादसा अभी भूल भी नही पाया था कि उसकी रोज़ी रोटी का जरया किराने की दूकान कुदरत ने उससे छीन ली| सुखराम को देखकर उसकी स्थिति साफ़ जाहिर होती है| वह पूरी यारिके से टूट चूका है|

अब कैसे मिलेगी उधारी

बजरिया सखावत हुसैन में किराने की दूकान चला रहे सुखराम सिंह को दूकान का सभी सामान जलकर राख होने के बाद दर्द तो है ही लेकिन उससे बड़ी चिंता उसे यह भी सता रही है कि दूकान में रखी उधारी की किताब भी जलाकर खाक हो गयी| अब वह पैसा भी मारा जायेगा| सुखराम ने कहा कि जो ईमानदार होगा वो तो उधारी की रकम दे देगा| लेकिन सब ऐसे नही होते है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments