Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedबाबा रामदेव, अन्‍ना का सांकेतिक अनशन- ताज़ा अपडेट

बाबा रामदेव, अन्‍ना का सांकेतिक अनशन- ताज़ा अपडेट

नई दिल्‍ली। योग गुरु बाबा रामदेव और समाजसेवी अन्‍ना हजारे का संयुक्‍त अनशन रविवार को जंतर-मंतर पर होने जा रहा है। यह अनशन है कालेधन और भ्रष्‍टाचार के खिलाफ। अनशन से पहले बाबा ने कहा है कि यह आंदोलन अब बड़ा रूप लेकर रहेगा और इस बार जनता जरूर जागेगी।

अन्‍ना-रामदेव के आंदोलन में समर्थक ने की खुदकुशी की कोशिश

अन्‍ना हजारे और बाबा रामदेव के आंदोलन में अचानक हंगामा शुरु हो गया। तफरा-तफरी में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया जो खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की। युवक अन्‍ना का समर्थक है और उसने मैं अन्‍ना हूं की टोपी पहनी थी। युवक को इस बात की शिकायत थी कि आंदोलन वीवीआईपी हो चुका है। संसद मार्ग पर अनशन के दौरान हंगामे के पुलिस सर्तक हो गई और युवक को आंदोलन के बीच से ले गई।

फिलहाल उस युवक का परिचय नहीं मिल पाया है। अन्‍ना के आंदोलन में मौजूद हमारे संवाददाता ने बताया कि युवक बार बार यह कह रहा था कि देश् में व्‍याप्‍त भ्रष्‍टाचार के खिलाफ चलाया जा रहा देश व्‍यापी आंदोलन अब पूरी तरह से वीवीआईपी हो गया है। अगर इसमें बदलाव नहीं हुआ और यह सब ऐसे ही चलता रहा तो वह‍ आज नहीं तो कल खुदकुशी कर लेगा।

ताज़ा अपडेट के लिए कृपया इस पृष्‍ठ को रिफ्रेश करें

– समाजवादी पार्टी के नेता शाहिद सिद्दीकी ने कहा कि अन्‍ना हजारे और बाबा रामदेव अपने मकसद से भटक चुके हैं। दोनों के पास कोई सहारा नहीं है इसलिये एक साथ मिलकर आंदोलन कर रहे हैं। सपा नेता ने कहा कि बस दो या तीन दिन का नाटक है फिर सबकुछ खत्‍म हो जायेगा।

– भीड़ को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री को भी इमानदारी निभानी चाहिए। बाबा रामेदव ने कहा कि आगे की रणनीति के बारे में शाम 4 बजे खुलासा किया जायेगा।

– जनसैलाब को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव ने आंदोलन स्‍थल पर मौजूद सभी लोगों को नमस्‍कार किया और कहा कि यह वो लोग है जो देश से गद्दारी खत्‍म करने के लिये यहां आये हैं। ये वह लोग है जो काला धन वापस लाना चाहते हैं।

रामदेव ने दी अगस्त तक आर पार की लड़ाई शुरू करने की चेतावनी

– बाबा रामदेव जनसैलाब को संबोधित कर रहे हैं। पूरा आंदोलन स्‍थल भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा है। सुहाने मौसम के लिये रामदेव ने भगवान को धन्‍यवाद कहा और कहा कि भगवान भी इस आंदोलन से खुश है।

– बाबा रामदेव और अन्‍ना हजारे संसद मार्ग पहुंच चुके हैं और अनशन पर बैठ चुके हैं। अब सबका ध्‍यान सिर्फ इन बातों पर है कि संसद मार्ग पर भ्रष्‍टाचार के लिये यह साझा आंदोलन क्‍या संसद के अंदर तक जा पायेगा क्‍योंकि 2014 में लोकसभा चुनाव होना है।

– शहीद पार्क से संसद मार्ग के लिये निकल चुके हैं अन्‍ना हजारे और रामदेव। संसद मार्ग पर भारी जनसैलाब मौजूद है और अन्‍ना का इंतजार हो रहा है।

– इस आंदोलन के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है। इस आंदोलन को शांतीपूर्ण ढंग से सफल करने के लिये 250 दिल्‍ली पुलिस और 10 कंपनी अर्दसैनिक बलों की तैनाती की गई है।

– शहीद पार्क पहुंच चुके हैं अन्‍ना हजारे और बाबा रामदेव। पहले से वहां मौजूद उनके समर्थकों ने स्‍वागत किया। इसके बाद से अन्‍ना हजारे और बाबा रामदेव का अगला पड़ाव संसद मार्ग होगा। शहीदों को बाबा रामदेव और टीम अन्‍ना की सदस्‍य किरण बेदी ने शहीदों को माला पहनाया।

– राजघाट से शहीद पार्क जाने के लिये अन्‍ना हजारे और रामदेव निकल चुके हैं। शहीद पार्क पर अन्‍ना और रामदेव की अगुवाई करने के लिये भारी जनसैलाब मौजूद है जो हवन कर आंदोलन को तेज करने का माहौल बना रही है।

– अन्‍ना और रामदेव के आंदोलन का जंतरमंतर पर विरोध हो सकता है क्‍योंकि नेथोमा (नोएडा एक्‍सटेंशन से जुड़े लोग) इस आंदोलन को काली झंडी दिखाने का ऐलान किया है।

– अन्‍ना हजारे राजघाट पहुंच गये हैं। बाबा रामदेव वहां पहले से मौजूद हैं। यहां समाधी लगाने के बाद दोनों लोग एक ही गाड़ी में सवार होकर शहीद पार्क जायेंगे।

– बाबा रामदेव अपना काफिला लेकर टिकरीकलां से राजघाट के लिए रवाना हुए। राजघाट पर वो अन्‍ना हजारे से मिलेंगे और फिर बापू की समाधी पर मत्‍था टेक कर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। फिर दोनो एक साथ जंतर-मंतर जायेंगे। दोनों का अनशन सुबह 10 बजे से शुरू होगा।

इससे पहले- एक साल बाद दिल्‍ली में कदम रखने वाले बाबा रामदेव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज से शुरू हो रहा आंदोलन इस बार निर्णायक अंत तक जायेगा। सरकार ने पिछले एक साल में काले धन की वापसी और भ्रष्‍टाचार को खत्‍म करने के लिए कोई कदम नहीं उठाये। रही बात श्‍वेत पत्र की तो वो श्‍वेत पत्र नहीं झूठपत्र था। सरकार पर अब देश की जनता को जरा भी विश्‍वास नहीं रह गया है।

क्‍या कहा सरकार ने- कांग्रेस प्रवक्‍ता ने इस अनशन का मजाक उड़ाते हुए कहा कि गर्मी ज्‍यादा पड़ रही है बाबा रामदेव और अन्‍ना पानी ज्‍यादा पियें। ऐसे अनशन कर वे अपने स्‍वास्‍थ्‍य को अच्‍छा बना सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments