Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCorruptionडीएम मुथु कुमार स्वामी ने गुरूजी को पढ़ाया नैतिकता का पाठ

डीएम मुथु कुमार स्वामी ने गुरूजी को पढ़ाया नैतिकता का पाठ

फर्रुखाबाद: यूपी प्राथमिक शिक्षा की दुर्दशा सुधारने के लिए जिलाधिकारी ने शिक्षको को कर्तव्य और ईमानदारी की नैतिकता का पाठ पढ़ाया| मिड डे मील में गड़बड़ी से लेकर शिक्षण कार्य में रूचि न लेने को डीएम ने पेशे से बेईमानी बताया| शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में स्वामी ने शिक्षको से पूछा कि आप लोग अपने बच्चो को उन स्कूलों में क्यूँ पढ़ाते जिनमे खुद पढ़ाते हो? इस सवाल पर मौजूद शिक्षको को कोई जबाब नहीं मिला| एक दो बुजुर्ग शिक्षको को छोड़ किसी का हाथ खड़ा नहीं हुआ|

जिलाधिकारी ने खुद को तमिलनाडु के एक परिषदीय विद्यालय में प्राप्त छात्र बताया| उन्होंने कहा कि वे पूरी व्यवस्था को बदलने का दावा नहीं करते मगर दो शिक्षक भी बदल गए तो उनकी उपलब्धि होगी| शिक्षको को ईमानदारी से अपने कर्तव्यो का पालन करने का आवाहन किया| शिक्षक मिड डे मील योजना को बोझ न समझ उसे कार्य का हिस्सा समझे| उन्होंने भरोसा दिलाया कि शिक्षक ईमानदारी से गाँव में काम करे और जहाँ दिकत आये उन्हें बताये| वे खुद सभी समस्या दूर करेंगे मगर शिक्षक भी दोषी पाया गया तो दंड के लिए भी तैयार रहे| नए स्तर की शुरुआत से वे बेसिक शिक्षा पर विशेष प्लान बनाकर सुधार की आशा रखते है| बैठक में एनपीआरसी, बी आर सी, खंड शिक्षा अधिकारिओं ने भाग लिया| गोष्ठी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल और उप बेसिक शिक्षा अधिकारी जगरूप शंखवार ने भी सम्बोधित किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments