Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedभागवत में एकत्र हुई थी बिरादरी, नंबरदारों के उलाहने के बाद हमला

भागवत में एकत्र हुई थी बिरादरी, नंबरदारों के उलाहने के बाद हमला

फर्रुखाबाद: अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खाकिन में आर्येंद्र  यादव की 19 वर्षीय पुत्री रेखा की गुमशुदगी के तीन दिन बाद भी खमोशी थी। परंतु गांव में चल रही भागवत में एकत्र बिरादरी के नंबरदारों ने जब नाक कटने का उलाहना दिया व लखनऊ में पार्टी की सरकार होने का दिलासा दिलाया तो युवाओं का जोश बेकाबू हो गया। इसी अतिरेक में लगभग 500 लोगों की भीड़ कठेरिया बिरादरी के मजरे पर चढ़ गया, व सो रहे ग्रामीणों पर उनका गुस्सा कहर बनकर टूट पड़ा।

बताते हैं कि रेखा के विगत 30 मई को घर से चले जाने के बाद भी गांव में शांति थी। घरवालों ने अपनी पुत्री की गुमशुदगी तक की एफआईआर दर्ज नहीं करायी थी। परंतु गांव में ही चल रही भागवत में शुक्रवार को एकत्र हुई बिरादरी के बीच कुछ नंबरदारों ने जब गांव की नाक कटने का उलाहना दिया व लखनऊ में अपनी बिरादरी का मुख्यमंत्री बैठा होने का दिलासा दिलाया तो गांव के युवकों में अचानक जोश फैल गया। बताते हैं कि वहां पर मौजूद एक जिला पंचायत सदस्य ने भी ग्रामीणों में जोश भरा। फिर क्या था लगभग 500 ग्रामीणो की भीड़ कठेरिया बिरादरी के मजरा कटैला पर हमला बोल दिया।

थानाध्यक्ष अमृतपुर ने देर शाम फोन पर बताया कि बाबूराम कठेरिया की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गायब युवती रेखा की मां रजनी की तहरीर पर द्वारपाल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि गांव में सुरक्षा की दृष्ट से पीएसी तैनात कर दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments