Sunday, December 22, 2024
spot_img
Homeफर्रुखाबाद समाचारखड़े ट्रैक्टर में घुसी एम्बुलेंस, मरीज सहित चार घायल

खड़े ट्रैक्टर में घुसी एम्बुलेंस, मरीज सहित चार घायल

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता)सड़क पर खड़े ट्रैक्टर में तेज रफ्तार एम्बुलेंस घुस गयी, जिससे मरीज सहित चार घायल हो गये| चालक घायलों को तड़पना छोड़कर फरार हो गया| घायलों को सीएचसी लाया गया, जहाँ से घायलों को लोहिया अस्पताल रिफर किया|

विनय सिंह पुत्र अनार सिंह को भगंदर की बीमारी थी, जिनका ऑपरेशन कराने उसके पिता अनार सिंह, बहन छाया,भाभी रूबी व मामा राजकुमार कानपुर के लिए निजी एम्बुलेंस से जा रहे थे| थाना कमालगंज के शेखपुर के निकट एंबुलेंस चालक की लापरवाही के चलते सड़क पर खड़े ट्रैक्टर में घुस गयी| एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गये| एम्बुलेंस में लेटे मरीज विनय सिंह के साथ ही उनके एम्बुलेंस में बैठे परिजन गम्भीर रूप से घायल हो गये| चालक मौके से घायलों को मौके पर ही छोड़ फरार हो गया| सभी घायल लगभग आधा घंटे तक मौके पर ही तड़पते रहे, जिसके बाद 108 एम्बुलेंस से सभी को पहले सीएचसी पंहुचे व उसके बाद लोहिया अस्पताल के लिए रिफर किया गया| |

Most Popular

Recent Comments