Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeफर्रुखाबाद समाचाररोडवेज की टक्कर से दो सिपाही घायल

रोडवेज की टक्कर से दो सिपाही घायल

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बाइक से जा रहे दो पुलिस के सिपाहियों को तेज रफ्तार रोडवेज ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया। कोतवाली क्षेत्र में इटावा- बरेली नेशनल हाई- वे पर कारगिल पेट्रोल पंप से सिपाही सूरज राठी व अमित यादव बाइक में पेट्रोल भराकर लौट रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार दोनों सिपाहियों को जोरदार टक्कर मार दी। रोड़वेज बस की टक्कर से बाइक सवार सिपाही सूरज राठी और अमित यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को लोहिया में भर्ती कराया। पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है। सूरज की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया।

Most Popular

Recent Comments