फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बैंक में रूपये लेनदेन को लेकर व्यापारी दम्पति व उनके कर्मचारी का बैंक मैनेजर के साथ जमकर विवाद हो गया| सूचना पर पुलिस मौके पर पर पंहुची और जाँच की|
थाना कादरी गेट के अमेठी जदीद में बैंक ऑफ बडौदा की शाखा है| जिस पर मोहल्ला चिंतामणि निवसी व्यापारी अमित गुप्ता व उनकी पत्नी छाया गुप्ता के साथ ही उनके कर्मचारी रवि के साथ बैंक मैनेजर विकास कुमार का विवाद हो गया| कर्मचारी रवि नें मैनेजर पर फेंकनें का आरोप लगाया| सूचना पर फर्रुखाबाद विकास मंच के संस्थापक मोहन अग्रवाल व पांचाल घाट चौकी प्रभारी मोहित मिश्रा मौके पर आ गये| उनके सामने भी विवाद हुआ| चौकी प्रभारी मोहित मिश्रा नें बताया कि विवाद हुआ था| जिसके बाद आपसी सहमति से निपट गया| कोई तहरीर नही मिली| तहरीर मिलने पर जाँच की जायेगी|