Wednesday, April 9, 2025
spot_img
HomeUncategorizedलोहिया में डा० कमलेश ने 25 हजार वसूलने के बाद भी नहीं...

लोहिया में डा० कमलेश ने 25 हजार वसूलने के बाद भी नहीं किया आपरेशन, बृद्व की मौत

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी के तमाम प्रयासों के बावजूद लोहिया अस्पताल की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। दूर दराज से आने वाले गरीब मरीजों एवं उनके तीमारदारों से अवैध वसूली, बाहर से दवायें व जांचें करवाने, भर्ती मरीजों को घटिया भोजन उपलब्ध कराने जैसी अनेक अनियमितताओं का आज भी लोहिया अस्पताल में बोलबाला है। स्वयं जिलाधिकारी द्वारा बाहर की दवायें लिखते पकड़े जाने पर कायमगंज स्थानांतरण के आदेश दिये जाने के बावजूद आज तक डा0 एचपी श्रीवास्तव ने कायमगंज में योगदान नहीं दिया है। मंगलवार को लोहिया अस्पताल में एक वृद्व की मौत के बाद उस समय हंगामा मच गया जब मृतक के परिजनों ने सर्जन पर 40 हजार रुपये की घूस मांगने व 25 हजार नगद वसूलने के आरोप लगा डाले।

जहानगंज क्षेत्र के ग्राम बिढैल निवासी रामपाल शर्मा की मंगलवार को लोहिया अस्पताल में मृत्यु हो गयी। रामपाल विगत 21 मई से पेट में पथरी के इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती चल रहा था। मृतक की पुत्री मधु ने बताया कि रामपाल का आपरेशन होना था। कई दिनों तक इधर उधर भटकाने बाद दलाल के माध्यम से आपरेशन के लिए सर्जन कमलेश शर्मा ने 40 हजार रुपये की मांग की थी। मधु ने बताया कि जैसे तैसे 25 हजार रुपये का भुगतान मैंने स्वयं अपने हाथों से डाक्टर कमलेश शर्मा को रविवार को उनके घर पर जाकर दे दिया गया था। इसके बावजूद डा0 शर्मा ने इलाज में लापरवाही बरती। जिसके चलते 65 वर्षीय वृद्व रामपाल की मौत हो गयी।

रामपाल की मौत के बाद परिजनों ने लोहिया अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने मृतक की लाश को लोहिया गेट पर रखकर जाम लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी। किसी अधिकारी के मौके पर न पहुचने पर मधु ने जिलाधिकारी को फोन पर सूचना दी। जिलाधिकारी को सूचना देने के कुछ ही देर बाद सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा व सीओ सिटी विनोद कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गये। अधिकारियों ने सीएमएस एके पांडेय व डा० कमलेश कुमार को भी मौके पर ही बुलाकर दोनों पक्षों की बात सुनी। अधिकारियों की मौजूदगी में भी मृतक की बेटी मधु ने खुले आम डा० पर रिश्वर वसूलने के आरोप लगाये। इस दौरान कथित दलाल शिव कुमार चौरसिया, जिसके माध्यम से रिश्वत की सेटिंग हुई, वह फरार हो गया। पलिस ने दलाल की आवास विकास स्थित मिठाई की दुकान पर भी छापे मारे, परंतु वह नहीं मिला।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments