Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeफर्रुखाबाद समाचारयुवक ने फांसी लगाकर दी जान

युवक ने फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नशेडी युवक नें फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |

थाना कादरी गेट के मोहल्ला कछियाना निवासी 32 वर्षीय जितेन्द्र उर्फ जीनू पुत्र स्वर्गीय नेहरु राजपूत शराब पीने का आदी था| जितेन्द्र के माँ-बाप की मौत हो चुकी है| जितेन्द्र अपने घर में अकेला रहता था| जितेन्द्र के चचेरे भाई राहुल राजपूत नें बताया कि जितेन्द्र शराब पीने का आदी था| खाना राहुल के घर पर ही खाता था| लेकिन बीती रात जब वह खाना खानें नही आया तो राहुल जितेन्द्र के घर आया तो जितेन्द्र का गेट नही खुला| जिसके बाद पुलिस को सूचना दी| सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पंहुची और गेट तोड़कर देखा तो जितेन्द्र गेट की जाली में मफलर में फांसी पर झूल रहा था| कादरी गेट चौकी प्रभारी केके कश्यप नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

Most Popular

Recent Comments