Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeफर्रुखाबाद समाचाररोडबेज बस के परिचालक के साथ मारपीट

रोडबेज बस के परिचालक के साथ मारपीट

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रोडबेज बस के परिचालक के साथ टिकट के पैसे के लेनदेन में विवाद हो गया| यात्री नें अपने परिजनों को बुलाकर परिचालक के साथ मारपीट कर दी| सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच की|

जनपद हरदोई के हरपालपुर निवासी यदुवीर सिंह हरदोई डिपो की बस में परिचालक हैं| यदुवीर हरदोई से बस लेकर फर्रुखाबाद के थाना कादरी गेट स्थित रोडबेज पर बस लेकर पंहुचा|उसी दौरान बस में बैठे के रिटायर्ड अध्यापक नें अपने परिजनों को फोन करके बुला लिया| परिजनों नें परिचालक के साथ मारपीट कर दी| परिचालक नें बताया कि टिकट 26 रुपये की थी और सबारी 500 रूपये दे रही थी, मैंने जब खुले रूपये देनें को कहा तो सबारी नें अभद्रता की| बस अड्डे पर अपने रिश्तेदारों को बुला लिया| उन्होंने मारपीट की| कादरी गेट चौकी प्रभारी केके कश्यप नें बताया कि मारपीट नही हुई| तहरीर आनें पर जाँच की जायेगी|

Most Popular

Recent Comments