फर्रुखाबाद: मंगलवार देर रात्रि एक मारुति वैन में मिलावटी डीजल व मोबिलआयल पकड़े जाने के बाद शुरू हुए छापामार अभियान के दौरान एक ओर जहां पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी रात भर गली-गली और गोदाम गोदाम सर मारते फिरे वहीं पूर्ति विभाग से सम्बंधित अधिकारियों के फोन नम्बर आश्चर्य जनक रूप से नॉट रीचएबल का रटना रटते रहे।
विदित है कि मंगलवार देर रात्रि एक मारुति वैन में केरोसिन से बने मिलावटी डीजल और मोबिल आयल के ड्रमों पकड़े जाने के बाद जिलाधिकारी मुथुस्वामी के निर्देश पर देर रात्रि ही छापामार अभियान शुरू कर दिया गया था। नगर मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में देर रात्रि से बुधवार दोपहर तक चले अभियान के दौरान पूर्ति विभाग के अधिकारी लगातार नदारत रहे। छापों के दौरान मौके पर मौजूद नगर मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा जब जिला पूर्ति अधिकारी और पूर्ति निरीक्षकों के फोन डायल करते करते हार गये तब उन्होंने वहां पर मौजूद मीडियाकर्मियों तक से उनके मोबाइलों से इन अधिकारियों को फोन करने का अनुरोध किया। परन्तु जिला पूर्ति अधिकारी व पूर्ति निरीक्षकों के फोन आश्चर्यजनक रूप से प्रातः लगभग 7 बजे तक लगातार नॉट रीचएबल ही बताते रहे।