फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) खेतों में जंगली जानवर के निशान देखें जानें से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी| सूचना पर पंहुची वन विभाग व पुलिस की टीम नें जाँच की| लेकिन किसी तेंदुआ जैसे जानवर होनें की पुष्टि नही हुई|
थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम नसरथपुर में बीती रात ग्रामीणों नें लगभग 7 बजे खेतों के निकट चीखने की आवाज आनें पर ग्रामीण मोहम्मद लईक नें ग्रामीणों को सूचना दी| सूचना मिलने पर मस्जिद के पेश ईमान शोहेल रजा ने एलान किया कि अपने बच्चों को घर में ही रखे, इसके बाद आसपास के गाँव मे भी एलान होने लगा| सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा व सीओ अतिरिक्त अजय वर्मा व वन विभाग की टीम मौके पर पंहुचे| जहाँ किसी जंगली जानवर के पंजो के निशान दिखे|
डीएफओ प्रत्युष कटियार ने जेएनआई को बताया कि जाँच में निशान किसी कुत्ते जैसे जानवर के हैं| फिलहाल उन्होंने ग्रामीणों को झुंड में निकलने और साबधान रहनें की नसीहत दी| इसके साथ ही ग्रामीणों से अपील की है कि किसी प्रकार की अफवाह ना फैलायें|