गेहूं खरीद केन्द्र पर मिले दलाल के विरुद्व एफआईआर के आदेश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने सोमवार को अमृतपुर क्षेत्र के कई गेहूं खरीद केन्द्रों पर छापा मारा। जिनमें से अधिकांश पर ताले लटकते मिले। एककेन्द्र पर मौजूद मिले केन्द्र प्रभारी के दलाल के विरुद्व एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिये गये।

गेहूं खरीद के नाम पर हो रहे किसानों के उत्पीड़न और राशन माफिया की खुली मनमानी की शिकायतों के मद्दे नजर सोमवार को जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने अमृतपुर क्षेत्र के गेहूं खरीद केन्द्रों पर स्वयं छापेमारी की। छापों के दौरान राजेपुर में दो खरीद केन्द्रों पर ताले लटकते मिले। जबकि अमृतपुर स्थित यूपी एग्रो के गेहूं खरीद केन्द्र पर एक व्यक्ति रवी कुमार मिला। जिलाधिकारी ने साथ में मौजूद डिप्टी आरएमओ यादराम को रवीकुमार के विरुद्व एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिये हैं। उन्होंने साथ चल रहे तहसीलदार अमृतपुर को निर्देश दिये कि सभी केन्द्रों पर एक-एक लेखपाल की ड्यूटी लगा दी जाये। निरीक्षण के समय लेखपाल के अनुपस्थित मिलने पर उसके विरुद्व कार्यवाही की जायेगी।