फर्रुखाबाद: पूर्व प्रधानमंत्री राजीवगांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर आतंकवाद विरोधी दिवस मनाते हुए नेहरू युवा केन्द्र के कई कार्यकर्ता व युवतियां रक्तदान करने पहुंचीं। कुछ तो रक्तदान के लिए अयोग्य पायी गयीं। कुछ ने काफी मनाने के बाद भी रक्त निकलवाने से मना कर दिया।
नेहरू युवा केन्द्र की तरफ से आज सोमवार को राजीवगांधी की पुण्य तिथि पर लोहिया अस्पताल पहुंची नेहरू युवा केन्द्र की युवतियों ने अपने हाथ खड़े कर रक्तदान करने से मना कर दिया। नेहरू युवा केन्द्र के सुरेशचन्द्र कुमुद युवतियों को मनाने में जुटे रहे लेकिन वह किसी भी कीमत पर रक्त देने को तैयार नहीं हुईं। युवतियों ने बताया कि उनको एक सिरेंज रक्त निकालने को कहकर लाया गया था। उन्हें यह नहीं पता था कि पूरी बोतल खून निकाला जायेगा।
दुष्यंत प्रताप सिंह, ललित देव, नीरज वर्मा, मनीष, सोनी आदि ने अपना रक्तदान किया। जहां सीएमएस ए के पाण्डेय भी मौजूद रहे।