केजरीवाल की सभा के लिए मुस्लिमों में माहौल बनाने को इलियास आजमी ने डेरा डाला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सांसद व पूर्व सांसद में भी अब केजरीवाल की सभा को लेकर मामला तन रहा है। पूर्व सांसद इलियास आजमी ने मंगलवार को जनपद में पहुंचकर मुस्लिमों में केजरीवाल की सभा के लिए माहौल बनाने का प्रयास शुरू कर दिया। आईएसी द्वारा आयोजित की गयी एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि केजरीवाल की सभा हिन्दू व मुसलमान दोनो के लिए है और दोनो को ही पहुंचना चाहिए।

इलियास आजमी ने कहा कि भ्रष्टाचार से हिन्दू ही नहीं मुस्लिम भी परेशान हैं और हर परेशान व्यक्ति भ्रष्टाचार को खत्म करना चाह रहा है और यह तभी संभव होगा जब दोनो कौमें मिलकर इसके खात्मे में जुटेंगे। पहले भी इलियास आजमी संजय सिंह के साथ आकर शहर में केजरीवाल के लिए माहौल बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि सभा में भ्रष्टाचार से परेशान लोगों की भारी भीड़ पहुंचेगी। बुधवार को वह क्षेत्र में निकलकर मुस्लिम बाहुल क्षेत्रों में केजरीवाल की सभा के लिए प्रचार करेंगे और वहां उनके पोस्टर भी चिपकवायेंगे। फिलहाल आजमी अपने रकाबगंज स्थित एक रिश्तेदार के घर पर डेरा डाले हुए हैं।