फर्रुखाबाद: सोमवार को अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार ने अपने कार्यालय पहुंचकर चार्ज संभाल लिया। चार्ज ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि जनपद में अवैध बालू खनन करने वाले माफियाओं की अब खैर नहीं है। माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार इससे पहले जनपद बनारस में एडीसी के पद पर लगभग दो वर्ष तक तैनात रहे हैं। एडीएम ने बताया कि वह 1997 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में राजस्व वसूली पर ध्यान दिया जायेगा। जिसके लिए कारगर उपाय किये जायेंगे। वहीं अवैध बालू खनन के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि जनपद में हो रही अवैध बालू खनन को छापेमारी कार्यवाही कर बंद किया जायेगा। बालू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा।