जलभराव की शिकायत पर सीएम बोले ‘नगर पालिका चोर’

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नेकपुर क्षेत्र के पुल के पास बार्ड नम्बर पांच में तालाब के पानी का निकास न होने की बजह से पानी सड़कों पर आ गया है। जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। आज एक फैक्ट्री में छापेमारी करने पहुंचे सीएम से जब मोहल्लेवासियों ने जलभराव की शिकायत की तो उन्होंने नगर पालिका को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘नगर पालिका के सभी कर्मचारी चोर हैं’। नगर पालिका ही तुम्हारी समस्या का समाधान कर पायेगी। मेरे अधिकार क्षेत्र में नगर पालिका नहीं आती है।

बार्ड नम्बर पांच में तालाब का पानी नालियों के रास्ते गलियों में पहुंच गया है। जिससे गलियां भी तालाब का रूप ले चुकी हैं। मोहल्ला नेकपुर के निवासियों ने बताया कि बरसात में तो लोगों के घरों में पानी घुस जाता है। इस बात की शिकायत हम लोग कई बार कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। बच्चों व बुजुर्गों को गलियों से निकलने में बहुत ही अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अचानक मोहल्ले वासियों के सामने सिटी मजिस्ट्रेट पैदल निकलते दिखायी दिये तो उन्हें लगा कि मानो कुआं खुद चलकर प्यासे के पास आ गया है। अब उनकी समस्या हल हो जायेगी। क्योंकि जनता को तो सिर्फ बड़ी कुर्सी का ही भरोसा रह गया है। सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन को रोककर मोहल्लेवासियों ने अपनी समस्यायें सुनायीं तो सिटी मजिस्ट्रेट पहले तो नगर पालिका के अधिकारियों, सभासद एवं चेयरमैन को ही दोषी बता बैठे और मोहल्लेवासियों को सलाह दी कि आप लोगों ने ऐसे लोगों को चुना ही क्यों जो आपका काम नहीं कर सकते।

मोहल्लेवासियों ने प्रार्थना करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट से कहा कि अब आप ही हमारी मदद कर सकते हैं आप तो सर्वेसर्वा हैं। जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने अपना पल्ला झाड़ते हुए जिम्मेदारी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी की बताकर आगे बढ़ गये।