Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedपुलिस की पिटायी से युवक गंभीर, ग्रामीणों ने की कार्यवाही की मांग

पुलिस की पिटायी से युवक गंभीर, ग्रामीणों ने की कार्यवाही की मांग

फर्रुखाबाद: थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम लहुआ नगला मानपट्टी निवासी रामशंकर पुलिस की पिटायी से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल के परिजनों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करने की पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी है।

एसपी नीलाब्जा चौधरी को दिये गये प्रार्थनापत्र में रामशंकर ने कहा है कि वह बीते दिन शाम 7 बजे दवाई लेने बघार स्थित मेडिकल कालेज गया था। जहां से वापस लौटते समय नौदापुर पुलिया के पास गश्ती पुलिस ने मोटरसाइकिल चेकिंग के बहाने रोक लिया। कागज न दिखा पाने पर उसे वहीं मारने पीटने लगे। रामशंकर  ने काफी मिन्नतें कीं कि वह दवाई लेने आया था कागज नहीं ला सका। यदि उन्हें कागज देखने हैं तो दवाई घर पर रखकर वापस आकर कागज दिखा देगा। लेकिन पुलिस ने नहीं मानी और उसे थाना लेजाकर बुरी तरीके से पिटायी की।

रात 11 बजे थाना पुलिस ने फोन कर बताया कि तुम्हारे भाई का चालान कर दिया है। जिस पर रामशंकर का भाई अपने परिजनों के साथ थाना पहुंचा तो भाई मरणासन्न पड़ा मिला। जिस पर थाना पुलिस के साथ ही उसे सरकारी अस्पताल ले गये। जहां हालत गंभीर देख प्राइवेट डाक्टर से भी इलाज करवाया।

पीड़ित ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments