Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमानक के अनुरूप विद्यालय न बनने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मानक के अनुरूप विद्यालय न बनने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सिवारा (फर्रुखाबाद) कंपिल थाना क्षेत्र के अंन्तर्गत ग्राम पंचायत सिवारा खास के मजरा नगला भूड मे बन रहा प्राथमिक विद्यालय मानक के अनुसार न बनाये जाने के चलते ग्रामीणो व महिलाओ ने भवन प्रभारी के विरुद्व जमकर प्रर्दशन किया ।

नगला भूड़ निवासी प्रमोदपाल, रामसेवक, महावीर, सुरेन्द्र, सुखराम, नेमसिह, श्यामपाल, विनोद, प्रेमपाल, रामचरन, झम्मन, ब्रजमोहन, किशन, श्यामपाल, अहिवरन, प्रेमवती, रामवती आदि ने भवन प्रभारी के ऊपर आरोप लगाया कि विद्यालय में निर्माणाधीन  दो कमरे प्रधानाध्यापक कक्ष व किचिन मानक से नही बन रहे हैं। प्रधानाध्यापक कक्ष की दीवार अभी ही चटक चुकी है भूकम्प रोधी के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है। निर्माण मे दोयम ईटों का प्रयोग किया जा रहा है।   भीम व लैटर में सरिया भी कम प्रयोग की गयी है। प्रयोग किये गये लोहे के जंगले भी हल्के हैं।  कमरो मे रोशन दान नही लगाये गये हैं। नीव को बिल्कुल उपर ही कम गहराई पर ही रखा गया है। यहां जमीन रेतीली है।

विद्यालय भवन प्रभारी राजेन्द्र सिंह हैं जो ढुडियापुर प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक है। इस संवन्ध मे जब भवन प्रभारी से बात की गई तो वह बचते नजर आये और जानकारी देने  से मना कर दिया ।

 

ड्रेसें वितरण न किये जाने से छात्राओ ने काटा हंगामा
सिवारा (फर्रुखाबाद) कंपिल थाना क्षेत्र के अर्न्तगत ग्राम सिवारा खास के प्राथमिक विघालय मेँ डेँसेँ न वितरित किये जाने से
गुस्सायी 94 छात्रायोँ ने प्रधानाध्यापक रामनरेश यादव व ग्राम प्रधान महावीर सिँह को घेरकर हो हल्ला मचा जमकर हंगामा काटा ।
 
स्कूल के लिये 30 ड्रेसे ही आयी थी जो अनूसूचित जाति बर्ग के छात्रों को वितरित की जानी थी,  आज शुक्रवार को बच्चों
को एमडीएम न मिलने के बाद प्रधानाध्यापक रामनरेश व सहायक हरिओम हंस व ग्यादीन वर्मा तथा सिवारा प्रधान महावीर
सिंह के द्वारा ड्रेसें वितरित की जा रही थी तभी ड्रेसें न बांटे जाने से गुस्साई छात्राओ ने बितिरत करने बालो को घेर लिया
और जमकर बबाल काटा। घंटो तक किये गये बबाल मेँ छात्राओ को अध्यापको ने समझाने के सैकडो प्रयास किये
लेकिन छात्राये नही मानी अन्त मेँ विघालय की छुटटी होने पर ही छात्रायें अपने अपने घरों को मायूस
 होकर बापस लौट गयीं। वही खाता प्रभारी रामनरेश यादव ने बताया कि छात्राओ की ड्रेसों का पैसा अभी
 तक खाते में न आने के कारण छात्राओ को यूनीफार्म नही बाटी जा सकी है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments