Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedभक्तों से ठगी के आरोपी बाबा ने खरीदी 21 करोड़ 11 लाख...

भक्तों से ठगी के आरोपी बाबा ने खरीदी 21 करोड़ 11 लाख की जमीन

गुड़गांव. निर्मलजीत सिंह नरूला उर्फ निर्मल बाबा की ‘कृपा’ पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। उन पर अदालत एवं पुलिस का शिकंजा कसता नजर आ रहा है वहीं इन आरोप-प्रत्यारोप के बीच सोहना तहसील पहुंच कर निर्मल बाबा ने भोंडसी में छह एकड़ 11 कनाल जमीन की रजिस्ट्री कराई।

निर्मल दरबार ट्रस्ट के नाम पर निर्मलजीत सिंह नरूला द्वारा खरीदी गई जमीन की कीमत तहसील के सरकारी दस्तावेज में 21 करोड़ 11 लाख 92 हजार 500 रुपए में दिखाई गई।

गुरुवार को अप्रत्याशित रूप से निर्मल जीत सिंह नरूला अपने कुछ लोगों के साथ सोहना तहसीलदार पंकज सेतिया के दफ्तर पहुंचे। उनके कक्ष में ही भोड़सी तहसील में कुछ दिनों पहले निर्मल दरबार ट्रस्ट के नाम पर खरीदी गई जमीन के दस्तावेज की रजिस्ट्री कराई गई। इस पूरी कार्रवाई की भनक भी लोगों को देर से ही लग पाई। तहसील कर्मी भी इस बाबत कुछ भी जानकारी देने से बचते रहे। निर्मलजीत सिंह उर्फ निर्मल बाबा ने गोल्ड सुख कंपनी से जमीन की खरीद की है।

जमीन के बदले बाबा ने कंपनी को 21 करोड़ 11 लाख 92 हजार 500 रुपए की कीमत चुकाई। जमीन की रजिस्ट्री के लिए तकरीबन 63 लाख 33 हजार रुपए का सरकारी स्टांप खरीदा गया। खरीदी गई जमीन का वसीका नंबर 6256 है।

जमीन की रजिस्ट्री लिखने वाले अधिवक्ता मनोज गोयल के मुताबिक बाबा के साथ गुड़गांव निवासी शशि यादव आई थीं, जिन्होंने भोंडसी निवासी नंबरदार प्रदीप के साथ रजिस्ट्री की गवाही दी। गोल्ड सुख की ओर से भोंडसी निवासी कंपनी के उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने आवश्यक कार्रवाई को अंजाम दिया।

गौरतलब है कि निर्मल बाबा के खिलाफ अररिया, उसके बाद लखनऊ में अदालत के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब झांसी की अदालत ने भी मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया है। जिन धाराओं में बाबा पर मुकदमा दर्ज किया गया है आरोप सिद्ध होने पर उन्हें सात साल की सजा हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments