डॉटस संविदा कर्मियों के नवीनीकरण में अवैध वसूली के विरोध में ज्ञापन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत डॉटस संविदा कर्मचारियों का नवीनीकरण न होने से परेशान कर्मियों ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को ज्ञापन सौंपकर नवीनीकरण शीघ्र कराये जाने की मांग की।

डॉटस संविदा कर्मियों द्वारा जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापनपत्र में कहा है कि 15 डॉटस संविदा कर्मियों की 31 मार्च 2012 को समाप्त हो गयी है। किन्तु आज तक संविदा कर्मियों का नवीनीकरण नहीं किया गया। जनपद के डॉटस कर्मचारियों को आश्वासन देकर कार्य कराया जा रहा है जबकि उनसे हस्ताक्षर नहीं करवाये जा रहे हैं। नवीनीकरण के सम्बंध में संयुक्त निदेशक / राज्य क्षय नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी , राज्य स्वास्थ्य समिति से 27 अप्रैल 2012 तथा 07 मई 2012 को नवीनीकरण हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हो गए हैं।

समस्त कर्मचारी भ्रमित हैं कि उनके द्वारा किए जा रहे कार्य का मानदेय मिलेगा या नहीं। विगत फरवरी व मार्च 2012 का मानदेय भी नहीं मिला है। वर्तमान में सभी संविदा कर्मचारी आर्थिक रूप से परेशान हैं तथा नवीनीकरण न होने के कारण हताश हो चुके हैं व मानसिक रूप से परेशान हैं। कोई भी कर्मचारी आत्महत्या तक कर सकता है। कर्मचारियों ने नवीनीकरण कराकर मानदेय दिलाये जाने की मांग की है।
सूत्रों से यह भी पता चला है कि संविदा कर्मियों का नवीनीकरण अवैध वसूली के चक्कर में रुका हुआ है। कर्मचारियों से नवीनीकरण के नाम पर भारी भरकम रुपये मांगे जा रहे हैं।

इस अवसर पर देवेश कुमार, अमित विक्रम सिंह, प्रदीप सिंह, पारितोष, मंगली प्रसाद तिवारी, पंकज वर्मा, धनंजय दीक्षित, अजीत सिंह, गौरव वर्मा आदि मौजूद रहे।