Sunday, December 22, 2024
spot_img
Homeफर्रुखाबाद समाचारसात माह पूर्व युवती से गैंगरेप, गर्भवती होनें पर एफआईआर

सात माह पूर्व युवती से गैंगरेप, गर्भवती होनें पर एफआईआर

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता)बीते लगभग 7 माह पूर्व युवती के साथ गैंगरेप किये जानें के बाद जब वह गर्भवती हो गयी तो परिजनों मुकदमा दर्ज कराया|
थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी 18 वर्षीय पीड़िता के भाई नें पुलिस को तहरीर दी| तहरीर में कहा कि उसकी बहन के साथ ग्राम भुंडन की मढैया निवासी राजा पुत्र रामनरेश, हरीओम पुत्र रामसागर नें सामूहिक बलात्कार किया| पीड़िता का भाई नोएडा में नौकरी करता है, जब घर आया तो बहन के गर्भवती होनें की जानकारी मिली| जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी| पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर लिया| अपराध निरीक्षक कामता प्रसाद ने बताया कि आरोपियों मुकदमा दर्ज किया गया है| आरोपियों की तलाश की जा रही है|

Most Popular

Recent Comments