एआरटीओ के चेकिंग अभियान में 15 वाहन सीज, 21 के चालान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: एआरटीओ सियाराम वर्मा ने रविवार को बरेली हाइवे पर जमापुर के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 15 वाहनों को सीज कर दिया व 21 का चालान काटकर जाने दिया।

एआरटीओ सियाराम वर्मा ने रविवार को सुबह 6 से 7 बजे के बीच बरेली हाइवे पर जमापुर के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान में जो वाहन मालिक वाहन के कागज या डीएल नहीं दिखा सके उन 15 वाहनों को सीज कर दिया गया। वहीं टैक्स न जमा करने, कागज न होने आदि अनियमितताओं में 21 ट्रक, मैजिक, टेंपो का चालान कर दिया।

वाहनों में मैजिक संख्या यूपी 76 के 1280, लोडर संख्या यूपी 76के 1522,  मिनी ट्रक संख्या 84 टी 1448, मिनी ट्रक संख्या यूपी 76 एच 7749, मैजिक संख्या यूपी ३० टी 1710 , टेंपो संख्या यूपी 76 के 1740, मैजिक संख्या यूपी 30टी 2015, यूपी 76 के 2687, मैजिक संख्या यूपी 76 के 1932 सहित कुल 36 वाहनों को ओवर लोडिंग, कागज न होने, ड्राइविंग लाइसेंस न होने के आरोप में 15 वाहनो को सीज किया गया वहीं 21 वाहनों के चालान काटे गये।